उत्तर प्रदेश आगरा थाना खंदौली क्षेत्र बरसात में तालाब का पानी खेत में जाने पर दो पक्षों मारपीट व चली गोली एक युवक की इलाज के दौरान हुई मौत मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी पुलिस। (योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )

( आगरा थाना खंदौली क्षेत्र बरसात में तालाब का पानी खेत में जाने पर दो पक्षों मारपीट व चली गोली एक युवक की इलाज के दौरान हुई मौत )
उत्तर प्रदेशआगरा थाना खंदौली क्षेत्र ग्राम बहरामपुर में गोली चल गई है उक्त सूचना पर मौके पर पहुंचे तो पाया कि भोला पुत्र मनोहर और उसका लड़का आदित्य उर्फ adv पुत्र भोला का गांव के बाहर एक तालाब स्थित है जिसमें बरसात के पानी से ओवरफ्लो हो जाने के कारण मेड टूट गई और पानी सुमित पुत्र प्रमोद सिंह के खेत में भर गया जिस पर इन दोनों में कहासुनी हुई और आदित्य उर्फ adv ओर भोला ने सुमित पुत्र प्रमोद सिंह को गोली मार दी जो जबड़े में लगकर पीछे पार हो गई है पुष्पांजलि से एसएन मेडिकल रेफर कर दिया गया है हालत गंभीर है अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है दोनों पक्ष ठाकुर जाति से हैं ।मृत्यु हो गई है |
( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )