सुलतानपुर बल्दीराय महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज यूपी बोर्ड का रिजल्ट देखकर छात्र-छात्राओं परीक्षा फल खिल गए खुशी से चेहरे कई बच्चों ने किया स्कूल में टॉप | (गुलफाम अली की खास रिपोर्ट सुल्तान )

( सुलतानपुर बल्दीराय महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज यूपी बोर्ड का रिजल्ट देखकर छात्र-छात्राओं परीक्षा फल खिल गए खुशी से चेहरे कई बच्चों ने किया स्कूल में टॉप  )

सुलतानपुर बल्दीराय यूपी बोर्ड का रिजल्ट देखकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल गए।बल्दीराय तहसील क्षेत्र में भी कई बच्चों ने स्कूल टॉप किया।तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में कई स्कूलों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज बहुरावां का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। जहां इंटर की छात्रा नंदिनी 85 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रही।अमित तिवारी ने 83 प्रतिशत द्वितीय स्थान पर, भास्कर 82 प्रतिशत तृतीय स्थान पर रहे,वही हाईस्कूल में रश्मि 88 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम ,सचिन सरोज 85 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान पर, मनीषा 83 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रही। कॉलेज की प्रधानाचार्या स्वीटी सिंह ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!