उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद मेयर नूतन राठौर को शहर की जन समस्या सड़क नालियां खरंजा बनाना पानी को लेकर शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष नुरुल हुदा लाला राइन गांधी ने सौंपा ज्ञापन | ( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता के साथ राजेश शर्मा की खास रिपोर्ट )

( फिरोजाबाद मेयर नूतन राठौर को शहर की जन समस्या सड़क नालियां खरंजा बनाना पानी को लेकर शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष नुरुल ने सौंपा ज्ञापन )
उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष नुरुल हुदा लाला राइन गांधी ने शहर की जन समस्या को लेकर जिसमें क्षेत्रों की सड़कें नालियां और पीने के पानी की गंभीर समस्या को लेकर पूरे शहर में गंभीर हालात हैं उसको लेकर फिरोजाबाद मेयर साहिबा को ज्ञापन दिया शहर की नई आबादी मैं सड़क नालियां खरंजा ना होने के कारण पूरा शहर पानी से डूबा हुआ है जिसकी वजह से लोग बाग छतों पर गुजारा कर रहे हैं बरसात का पानी बरसता है तो पानी निकलने की कोई निकासी नहीं होती जैसे वार्ड नंबर 63 वार्ड नंबर 47 तारों वाली बगिया क्षेत् कोहिनूर रोड उर्दू नगर क्षेत्र आजाद नगर क्षेत्र तमाम शहर के क्षेत्र ऐसे हैं जहां बहुत ही गंभीर समस्या से लोग जूझ रहे हैं आगे शहर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बैग एवं शहर कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष नुरुल हुदा लाला राइन गांधी ने कहा है शहर के विकास के लिए कितना पैसा नगर निगम में आ रहा है वह कहां जा रहा है उस पैसे का हिसाब मेयर साहिबा जनता को दें केंद्र में भाजपा की सरकार है प्रदेश में भाजपा की सरकार है भाजपा की मेयर भी है भाजपा के सांसद भी है अब कौन विकास में रोड़ा डालने का काम कर रहा है इससे जाहिर होता है कि आप विकास करना नहीं चाहते केवल पैसे का घोटाला किया जा रहा है कई सालों से इस क्षेत्र के लोग ज्ञापन पर ज्ञापन देते नगर निगम पर आ रहे हैं इसकी सुनवाई क्यों नहीं हो रही है जाहिर होता है इन क्षेत्रों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है इन क्षेत्रों का जल्द से जल्द टेंडर उठाकर कार नहीं किया गया तो हम नगर निगम का घेराव करेंगे इसकी जिम्मेदारी नगर निगम और मेयर साहिबा की होगी गुलाम जिलानी प्रकाश निधि गर्ग सौरभ पोरवाल शोएब खान वकार खालिद फहीम कुरेशी संत कुमार रेखा देवी सलमा बेगम नजमा बेगम मोबिना बेगम शहरीन खान राजेश शर्मा राज चांद कुरैशी इमरान खान इमरान कुरेशी मोहसिन खान आदि शामिल थे भवदीय लाला राइन गांधी शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष फिरोजाबाद |
( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )