उत्तर प्रदेश कानपुर उत्तर प्रदेश कानपुर थाना नवाबगंज के मुकदमे में मिलीं सफलता कस्टम अधिकारी बनकर ठगी करने के मामले में नाइजीरियन युवक को कानपुर क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ़्तार। ( धर्मेंद्र पांडे की खास रिपोर्ट )

( कानपुर उत्तर प्रदेश कानपुर थाना नवाबगंज के मुकदमे में मिलीं सफलता कस्टम अधिकारी बनकर ठगी करने के मामले में नाइजीरियन युवक को कानपुर क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ़्तार )
उत्तर प्रदेश कानपुर कस्टम अधिकारी बनकर ठगी करने के मामले में एक नाइजीरियन युवक को कानपुर क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ़्तार। दिल्ली के मालवीय नगर से नाईजीरियन आरोपी की हुई गिरफ़्तारी। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर करता था युवतियों से दोस्ती।दोस्ती होने के बाद वाट्सअप नंबर पर करता था चैट। युवती को गिफ्ट भेजने के बाद कस्टम अधिकारी बनकर मांगता था टैक्स। गिफ्ट के लालच में आकर कई युवतियों को झांसे में लेकर कर चुका था लाखों की ठगी। अब तक कई राज्यों से 70 से 80 लाख रुपये की कर चुका था ठगी।कानपुर के नवाबगंज थाने में मुकदमा लिखने के बाद सक्रिय हुई थी क्राइम ब्रांच।
( धर्मेंद्र पांडे की खास रिपोर्ट )