उत्तर प्रदेश कानपुर SNK पान मसाला में आयकर विभाग की एक साथ 31 जगहों पर छापेमारी तीसरे दिन भी देर रात तक चली आयकर की छापेमारी। ( कलीम सिद्दीक़ी की खास रिपोर्ट )

उत्तर प्रदेश कानपुर SNK पान मसाला में आयकर विभाग की एक साथ 31 जगहों पर छापेमारी। तीसरे दिन भी देर रात तक चली आयकर की छापेमारी। बोगस कंपनियां बनाकर 400 करोड़ खपाए जाने के टीम को मिले सबूत।टीम ने घर से मिला 52 लाख कैश व 7 किलो सोना सीज किया। नोएडा में भी 4 ठिकानों पर की गई है छापेमारी। एक साथ 31 जगहों पर चल रही IT की रेड।