ग्रेटर नोएडा थाना सूरजपुर यमुना एक्सप्रेस वे हाईवे परी चौक नोएडा के बीच इनोवा गाड़ी का फटा टायर गाड़ी हुई खराब गाड़ी के अंदर मे भरा मिला गौ मांस मचा हड़कंप । ( सचिन भरद्वाज के की खास रिपोर्ट नोएडा )

ग्रेटर नोएडा थाना सूरजपुर यमुना एक्सप्रेस वे हाईवे की तरफ से परी चौक रोड नोएडा के बीच में की इनोवा गाड़ी का टायर फटा टायर फटने से गाड़ी का बैलेंस खराब हो गया जब गाड़ी का बैलेंस खराब हो गया तो गाड़ी एक तरफ से दूसरी तरफ चली गई जब सभी लोगों ने वहां पर जाकर देखा तो उसमें गौ माता का मांस भरा हुआ था और इसी बात को लेकर सब वही चौक ते रहे गए इनोवा गाड़ी है यह दिल्ली के लिए रवाना हो रही थी |