सुलतानपुर अपर मुख्य सचिव, गृह व मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी हेलीकाप्टर से हवाई सर्वेक्षण के पश्चात पहँचे जनपद में आगमन पर पुष्प भेंटकर स्वागत किया। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण व निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में तेजी लाने का दिया निर्देश | ( पत्रकार गुलफाम अली की खास रिपोर्ट )

 

( पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण व निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में तेजी लाने का दिया निर्देश-अवनीश कुमार अवस्थी )

सुलतानपुर 27 फरवरी/अपर मुख्य सचिव, गृह व मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा उ0प्र0 अवनीश कुमार अवस्थी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पैकेज-3 का निरीक्षण तथा पैकेज-3 व 4 निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक करने कैम्प आफिस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे कुवांसी बड़ाडाॅड सुलतानपुर आज हेलीकाप्टर से हवाई सर्वेक्षण के पश्चात पहँचे। जहाँ प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपर मुख्य सचिव, गृह का जनपद में आगमन पर पुष्प भेंटकर स्वागत किया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा ने समीक्षा बैठक के दौरान समस्त कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अवशेष कार्यों को पूर्ण करने के लिये और तेजी लायें। अपर मुख्य सचिव, गृह व मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा श्री अवस्थी ने बिन्दुवार समीक्षा बैठक में निर्देशित किया कि सभी पैकेज का कार्य एक साथ पूर्ण किये जायें। बैठक में उनके संज्ञान में लाया गया कि सरिया इत्यादि की चोरी हो जाती है, जिस पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि यथाशीघ्र इस प्रकरण में कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में उपस्थित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों ने अपनी-अपनी प्रगति की जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह को दी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा ने समीक्षा बैठक के दौरान पाया कि अद्यतन क्लीयरिंग एण्ड ग्रबिंग का कार्य 100 प्रतिशत, मिट्टी का कार्य 98 प्रतिशत, सबग्रेड का कार्य 87 प्रतिशत, जी0एस0बी0 का कार्य 85 प्रतिशत, डब्लू०एम०एम० का कार्य 82 प्रतिशत, डी0बी0एम0 का कार्य 78 प्रतिशत, बी0सी0 का कार्य 57 प्रतिशत एवं संरचनाओं का कार्य 96 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। परियोजना की कुल भौतिक प्रगति लगभग 78 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अपूर्ण कार्यों को समय से पूर्ण करने के लिये और तेजी लायें। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र के विकास के लिये राज्य सरकार के द्वारा सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर, अमेठी और अयोध्या के अतिरिक्त आर्थिक रुप से कम विकसित जनपदों आजमगढ, मऊ और गाजीपुर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जोड़ने के लिये पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया जा रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ-सुल्तानपुर रोड (एन0एच0-731) पर स्थित ग्राम चाँदसराय, जनपद लखनऊ से प्रारम्भ होकर यूपी-बिहार सीमा से 18 किमी0 पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग सं0-31 पर स्थित ग्राम हैदरिया पर समाप्त होगा। एक्सप्रेसवे की लम्बाई 340.824 किमी० है। इस परियोजना से जनपद लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ तथा गाजीपुर लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अरविन्द चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी बल्दीराय राजेश सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्ना लाल सहित यूपीडा व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!