उत्तर प्रदेश कनपुर थाना कलक्टरगंज थाना क्षेत्र लोहे की रॉड से प्रिंस होटल के संचालक की हत्या अभियुक्त हुए फरार मचा हड़कंप । ( धर्मेंद्र कुमार पांडे की खास रिपोर्ट )

( कनपुर थाना कलक्टरगंज थाना क्षेत्र के कोपरगंज चौराहे स्थित प्रिंस होटल के संचालक की हत्या )

उत्तर प्रदेश कनपुर थाना कलक्टरगंज थाना क्षेत्र होटल लग्जरी इन एबी होटल के बाहर लोहे की रॉड से अमन बाजपाई नाम का युवक की हत्या की घटना को अन्जाम देकर फ़र्रार हुए शातिर । क्षेत्रीय लोगो के बताए अनुसार कुछ देर पहले होटल लग्जरी के संचालक कल्लू व साथी सोनू ठाकुर नाम युवक से हुआ था विवाद । काफ़ी देर बाद पहुँची बादशाही नाका पुलिस ने युवक को उर्सला अस्पताल पहुँचाया डॉक्टरों ने किया मृत घोषित । वही पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर होटल के स्टाफ ने कुछ भी जानकारी देने से किया इनकार ।

( धर्मेंद्र कुमार पांडे की खास रिपोर्ट )

 

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!