उत्तर प्रदेश आगरा श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर बेलनगंज 16 दिवसीय शांतिनाथ विधान का विश्वशांति की भावना से महायज्ञ मे पूर्णाहुति के साथ शनिवार को हुआ समापन | ( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )

उत्तर प्रदेश आगरा आज शनिवार को बेलनगंज चौराहा स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर बेलनगंज आगरा में चल रहे 16 दिवसीय शांतिनाथ विधान का विश्वशांति की भावना से महायज्ञ मे पूर्णाहुति के साथ शनिवार को समापन हुआ | बेलनगंज के इतिहास में प्रथम बार 16 दिवसीय शांतिनाथ विधान आचार्य ज्ञानसागर जी महाराज के आशीर्वाद से बेलनगंज के पुजारी संघ एवं महिला मंडल के तत्वाधान में हुआ| शांतिनाथ विधान के अंतिम दिन बेलनगंज के श्रावकों के द्वारा कुंडो में 151 लोगों द्वारा विश्व शांति महायज्ञ किया गया| मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने बताया कि 16 दिवसीय विधान में श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से भगवान पार्श्वनाथ के दरबार में भक्ति अर्चना की गई| इस दौरान प्रतिदिन प्रातःकाल भगवान का अभिषेक विश्वशांति की भावना से शांतिधारा,पूजन उपरांत संगीतमय विधान आंरभ होता था| वही रात्रि में संगीतमय आरती में बड़ी संख्या में बेलनगंज के आसपास के श्रद्धालु भक्त भगवान पारसनाथ के दरबार में पहुंचते थे| अंकेश जैन ने बताया कि शांतिनाथ विधान के समापन के अवसर पर प्रात:काल श्रीजी का अभिषेक हुआ और साय:7:00 बजे से भगवान पार्श्वनाथ की 108 दीपको से मंगल आरती भक्तों द्वारा की गई| इस अवसर पर विधान में शिखरचंद जैन, कमलकुमार जैन,नरेंद्र कुमार जैन,राजकुमार जैन,अजय कुमार जैन,उत्तमचन्द जैन,विनोद कुमार जैन,अनिल कुमार जैन,मनोज कुमार जैन,आशीष गोधा,शुभम जैन,समस्त लोग उपस्थित रहे |
( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )