उत्तर प्रदेश आगरा थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र शादी समारोह में आये व्यक्ति ने की फायरिंग वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल आदेशो की उड़ाई जा रही धज्जियां | ( वीरेंद्र वर्मा की खास रिपोर्ट आगरा )

उत्तर प्रदेश आगरा थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र सुप्रीम कोर्ट के आदेशो की उड़ाई जा रही धज्जियां एक बार फिर हर्ष फायरिंग का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल टेडी बगिया में शादी समारोह में आये व्यक्ति ने की फायरिंग फायरिंग कर रहा व्यक्ति शाहगंज निवासी बताया जा रहा है फायरिंग करने वाले व्यक्ति का नाम पप्पू उस्मानी बताया जा रहा हैं | वायरल वीडियो में फायरिंग के दौरान दिखाई दे रहे है मासूम बच्चे 22 तारीख जे, एम,पैलेस टेडी बगिया 100 फुटा रोड का बताया जा रहा है वायरल वीडियो | टेडी बगिया का बताया जा रहा वायरल वीडियो |