उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद थाना सिरसागंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता विगत दिनों चाय में नशीली वस्तु मिलाकर बलात्कार के मामले में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार | (  ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट ) 

उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाददिनांक 25.01.2021 को थाना सिरसागंज क्षेत्र में माँ गायत्री नर्सिंग होम फरसईया की फैक्ट्री के पास एक अभियुक्त द्वारा चाय में नशीली वस्तु मिलाकर एक लडकी के साथ बलात्कार की घटना को अन्जाम दिया गया जिसके सम्बन्ध में दिनांक 09.02.021 को तहरीर प्राप्त होने पर थाना सिरसागंज द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया । उक्त के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय फिरोजाबाद द्वारा पीडिता उम्र करीव 19 वर्ष जाति बाल्मीकि के साथ चाय में नशील वस्तु मिलाकर बलात्कार करने की घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के नेत्रत्व व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज मय फोर्स के टीम गठित कर उपरोक्त बलात्कार की घटना में नामित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । उक्त निर्देशन के अनुसार प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज गिरीशचन्द्र गौतम मय फोर्स के दिनांक 27.02.2021 को समय करीब 11.30 बजे मय हमराही फोर्स द्वारा मुखविर की सूचना के आधार पर NH-2 अरांव चौराहा से नामित अभियुक्त रामू ठाकुर उर्फ राजीव कुमार पुत्र कुंवरपाल सिंह उर्फ के पी मास्टर नि0 असवाई थाना सिरसागंज जिला फिरोजावाद हाल नि0 इटावा रोड थाना सिरसागंज जिला फिरोजावाद उम्र करीब 36 वर्ष के गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 65/21 धारा 328/376/506 भादवि0 व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत है अभियुक्त रामू ठाकुर उपरोक्त ने पूछताछ पर चाय में नशीली वस्तु मिलाकर बलात्कार की घटना स्वीकार की है अभि0 को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1— रामू ठाकुर उर्फ राजीव कुमार उम्र करीब 36 वर्ष पुत्र कुंवरपाल सिंह उर्फ के पी मास्टर नि0 असवाई थाना सिरसागंज जिला फिरोजावाद हाल नि0 इटावा रोड थाना सिरसागंज जिला फिरोजावाद अभियुक्त रामू ठाकुर उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1– मु0अ0स0 65/21 धारा 328/376/506 भादवि0 व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना सिरसागंज फिरोजाबाद
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्म0गणो के नामः-
1.एसएचओ श्री गिरीशचन्द्र गौतम थाना सिरसागंज जिला फिरोजावाद
2-उ0नि0 श्री मुकेश शर्मा थाना सिरसागंज जिला फिरोजावाद
3- का0 1321 परमानन्द, का0 84 राजेश कुमार थाना सिरसागंज जिला फिरोजावाद

 

(  ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट ) 

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!