उत्तर प्रदेश लखनऊ बीसलपुर तहसील क्षेत्र कुदरत का करिश्मा गाय ने कुत्ते की बच्चे जैसी शक्ल के बछड़े को दिया जन्म चढ़ने लगा चढावा । ( धनंजय सिंह की खास रिपोर्ट )

( लखनऊ बीसलपुर तहसील क्षेत्र कुदरत का करिश्मा गाय ने कुत्ते की बच्चे जैसी शक्ल के बछड़े को दिया जन्म चढ़ने लगा चढावा )
उत्तर प्रदेश लखनऊ कुदरत का करिश्मा ऐसे ही होता हैं।कुदरत जब अपना करिश्मा दिखाती है तो सभी दंग रह जाते है। कुदरत ने अपना करिश्मा उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में दिखाया है।यहां पर एक गांव में ओनाखा मामला सामने आया है।गांव में एक गाय ने एक बछड़े को जन्म दिया है। इस बछड़े के जन्म के बाद लोगों हुजूम उमड़ पड़ा और इस पर चढ़ावा चढ़ाने लग गए,क्योंकि इस गाय ने एक कुत्ते की शक्ल के बछड़े को जन्म दिया है और लोग इसको किसी अवतार से कम नहीं समझ रहे हैं। इस अनोखे बछड़े को देखने के लिए कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।आस-पास गांव के लोग और इलाके लोग भी इसे देखने के लिए आ रहे हैं।गाय का मालिक खुद इस करिश्मे को देखकर अंचभित है।जिले के बीसलपुर तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले गांव रामनगर जगतपुर में रहने वाले केदारी लाल के यहां एक गाय ने बछड़े को जन्म दिया लेकिन बछड़े की शक्ल और कद काठी कुत्ते के बच्चे जैसी थी। अब लोग उसकी पूजा कर रहे हैं। गाय के मालिक केदारी लाल का कहना है कि उसकी गाय ने इससे पहले भी बच्चे को जन्म दिया जो गाय के शक्ल और सूरत जैसी थी। मगर इस बार एक अनोखा रूप देखने को मिला जो कुत्ते के जैसा है।