उत्तर प्रदेश पुलिस पर लगातार हो रहें हमले बिजनौर कोतवाली देहात पुलिस पर हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार |

( बिजनौर।कोतवाली देहात पुलिस पर हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार )
उत्तर प्रदेश बिजनौर क्षेत्र कोतवाली देहात पुलिस पर हुआ हमला,हमले में पुलिसकर्मी हुए गभीर घायल पुलिस पर हमलो कि वारदात रुकने का नाम नही ले रही है |आज भी जिला बिजनौर के कोतवाली देहात पुलिस पर हुआ हमला,हमले में पुलिसकर्मी हुए गभीर घायल जिला बिजनौर क्षेत्र के कोतवाली देहात के मोहल्ला सादात में एक युवक को पूछताछ के लिए बुलाने गई थी। पुलिस के दरोगा पवन कुमार व कांस्टेबल सोनू के ऊपर युवक व उसके परिजनों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसमें पुलिसकर्मी गभीर रूप से घायल हो गए अफरा-तफरी के माहौल में मौके पर एसओजी टीम ने पहुंचकर मोहल्ले के कुछ युवकों को अपने साथ थाने ले आई। इसकी प्रतिक्रिया में मोहल्ले के लोगों ने थाने का घेराव किया। थाने में बैठे युवकों को जबरन छुड़ाने का प्रयास भी किया। पुलिस ने सतर्कता बरते हुए भीड़ को तितर-बितर कर दिया। मौके पर एसओजी टीम पर भारी पुलिस बल मौजूद था। हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार |