उत्तर प्रदेश आगरा हजारों की संख्या में समर्थकों संग पक्के पुल के शुभारम्भ में जा रहे ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान को पुलिस ने चिलर में किया नजर बंद | ( रिपोर्टर रामनिवास योगेश पाठक की आगरा से खास रिपोर्ट )

उत्तर प्रदेश आगरा ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान को पुलिस ने किया नजर बंद,पुलिस और समर्थक आमने सामने हजारों की संख्या में समर्थकों संग पक्के पुल के शुभारम्भ में जा रहे ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान को पुलिस ने चिलर में किया नजर बंद | पिनाहट उसेद घाट पक्के पुल के निर्माण का शुभारम्भ करने आ रहे केंद्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमरशुभारंभ में शरीक होने के लिऐ ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह पर आया था बुलावा | समर्थकों में आक्रोश, समर्थको ने की नारेबाजी,पुलिस पर लगाया क्षेत्रीय विधायक के इशारे पर रोकने का आरोप | शंकर सुमन चिलिँग प्लांट पर सर्किल का फोर्स मौजूद |
( योगेश पाठक की आगरा से खास रिपोर्ट )