उत्तर प्रदेश औरैया आई0सी0ई0आर0टी0 कंप्यूटर संस्थान औरैया में ‘हुनर दिखाओ कंप्यूटर शिक्षा पाओ के तहत’ प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया | ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( औरैया आई0सी0ई0आर0टी0 कंप्यूटर संस्थान औरैया में ‘हुनर दिखाओ कंप्यूटर शिक्षा पाओ )
उत्तर प्रदेश औरैया के खानपुर चौराहे से लगभग 200 मीटर आगे खानपुर की तरफ सेंटर बना हुआ है। जिसमें बच्चों अपनी प्रतिभा के वल पर प्रवेश प्राप्त हो तो ऐसे बच्चों को संस्था की ओर से निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा दी जाएगी। तथा इस परीक्षा में हर वर्ग के छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग लिया। संस्थान के डायरेक्टर महेंद्र वर्मा ने परीक्षा में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहबर्धन किया। साथ ही उन्होंने बताया कि परीक्षा का मकसद प्रत्येक वर्ग के छात्र-छात्राओ के पास कंप्यूटर शिक्षा पहुचांना है, संस्थान की शाखा प्रबंधक कु0 सोनल विशनोई के अनुसार परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओ को संस्थान द्वारा निःषुल्क कंप्यूटर शिक्षा प्रदान की जायेगी। इस मौके पर कु0 मानसी, कु0 राखी बाथम, राहुल वर्मा, विवेक, मेहरवान आदि लोग उपस्थित रहे।
( रिपोर्ट- पंकज सिंह राणावत )