उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद थाना खेरागढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता विगत दिनों हुई हत्या का किया खुलासा ₹50 के पीछे की थी गला दबाकर हत्या आरोपी को किया गया गिरफ्तार | (  व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

 

(  राजेश कुमार-एसपी ग्रामीण फिरोजाबाद )

( उधारी के 50 रुपये न देने से नाराज आरोपी ने युवक की गला दबाकर हत्या )

उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद के थाना खैर गढ़ क्षेत्र के बरौली गांव में 22 फरवरी को विजयपाल नामक युवक की हत्या हुई थी।जिसमे पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था।जिसका आज पुलिस ने खुलासा किया है।दरअसल म्रतक विजयपाल ने बिरमा उर्फ ब्रह्म नंद से 50 रुपये उधार लिए थे।कई बार मांगने के बाद भी विजयपाल बिरमा को उसके 50 रुपये वापस नही कर रहा था।इस बात से नाराज ब्रह्मा नंद उर्फ बिरमा ने 22 फरवरी को पहले तो विजयपाल के साथ शराब पी।बाद में उससे अपने 50 रुपये मांगे तो विजय पाल ने देने से मना कर दिया। इस बात से गुस्साए बिरमा ने विजयपाल की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी थी,और फरार हो गया था। इस घटना का थाना खैरगढ़ पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए विरमा उर्फ ब्रह्मानंद को गिरफ्तार कर लिया पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।जिसका आज पुलिस ने पुलिस लाइन के सभागार में खुलासा करते हुए पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है।

(  व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!