उत्तर प्रदेश आगरा थाना सैंया थाना खेरागढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता विगत दिनों हुई हत्या का किया खुलासा पत्नी का दर्जा मांगने पर प्रेमिका की गला दबाकर की थी हत्या आरोपी को किया गया गिरफ्तार | ( मंडल ब्यूरो चीफ योगेश कुमार पाठक आगरा )

( प्रेमिका पत्नी का दर्जा मांगने पर उसकी गला दबाकर हत्या )

उत्तर प्रदेश आगरा थाना सैंया में नेशनल हाइवे 3 स्थिति सर्विस रोड किनारे नाले में 17 दिसम्बर को को हुई महिला की हत्या का आज प्रभारी निरीक्षक सैंया प्रदीप कुमार पांडेय ने मुख्य आरोपी को खेरागढ़ रॉड सैयां से गिरफ्तार कर खुलासा किया है। घटनानुसार 17 दिसम्बर को सुबह पशुचिकित्सालय सैंया के सामने नाले में महिला का शव मिलने की सूचना वहां के दुकानदारों ने पुलिस को दी थी।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम हेतु आगरा भेजा था। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार महिला को गला दबाकर मारा गया था।प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि विवेचना के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर थाना सैंपऊ राजस्थान निवासी रामवीर पुत्र मेघसिंह का नाम प्रकाश में आया था।पुलिस ने मुखविर की सूचना पर खेरागढ़ रोड सैंया से उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। इंस्पेक्टर सैंया के अनुसार मृतका मधू के प्रेम सम्बन्ध उसके परिवार के ही रामवीर से हो गये तथा उसे एक पत्नी के रूप में रखने लगा। मधू खुलेआम गांव में ही एक पत्नी के रूप में रामवीर के साथ रहने का दबाव बना रही थी। आरोपी रामवीर का कहना है कि जब उसने गांव में अपने साथ रखने की मना की तो मधू पुलिस में शिकायत करने की धमकी देने लगी। 17 दिसम्बर की रात्रि को उसने मधु का गला दबाकर हत्या कर दी और उसे नेशनल हाइवे 3 स्थित सर्विस रोड किनारे नाले में फेंक दिया।

( मंडल ब्यूरो चीफ योगेश कुमार पाठक आगरा )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!