उत्तर प्रदेश आगरा ताजमहल की सुंदरता को बिगाड़ रहे कीड़े यमुना में पनप रहे कीड़े उड़कर ताजमहल की दीवार पर | ( करन शर्मा योगेश पाठक आगरा की खास रिपोर्ट )

.
उत्तर प्रदेश आगरा मोहब्बत की नायाब इमारत माने जाने वाले ताजमहल की सुंदरता पर खतरा खड़ा हो गया । यमुना की तलहटी में पनप रहे कीड़े ताजमहल की सुंदरता को बिगाड़ रहे हैं । यमुना में पनप रहे कीड़े उड़कर ताजमहल की दीवार पर चिपक जाते हैं । ताजमहल की जिस भी दीवार पर यह कीड़े चिपकते हैं । वहां के रंग को खराब कर देते हैं । ताजमहल का सफेद रंग कीड़ों की वजह से हरा हो रहा है । गोल्डी काइरो नोमस नाम का यह कीड़ा बेहद सूक्ष्म है और आसानी से खुली आंखों से नजर नहीं आता । कीड़ों को ताज की दीवार से हटाने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की केमिकल शाखा पूरे प्रयास कर रही है । जगह जगह पानी से धुलाई की जाती है । दीवार को पोछा जाता है । साफ किया जाता है । ताकि गोल्डी काइरो नोमस ताज की खूबसूरती में कोई दाग ना लगे सके । बताया जा रहा है कि यह कीड़ा हर सीजन में ताज पर पहुंचता है । ताजमहल की खूबसूरती को बिगाड़ने का काम करता है । कीड़े को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग अध्ययन कर चुका है । मामले पर जानकारी देते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीक्षण रसायनज्ञ ने बताया कि जहां भी कीड़े ताजमहल की दीवार पर नजर आए हैं उन दीवारों की पानी से अच्छी तरह सफाई करवा दी जाती है सीजन खत्म होने के बाद यह कीड़े अपने आप उड़ जाते हैं ।
( योगेश पाठक आगरा की खास रिपोर्ट )