उत्तर प्रदेश फतेहपुर बहुआ जिलाधिकारी द्वारा गौशाला आश्रय का किया गया ओचक निरीक्षण गौशाले की व्यवस्था देख दी चेतावनी तत्काल कार्रवाई करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को दिए निर्देश। ( राजकुमार विश्वकर्मा की खास रिपोर्ट )


( फतेहपुर बहुआ जिलाधिकारी द्वारा गौशाला आश्रय का किया गया ओचक निरीक्षण गौशाले की व्यवस्था देख दी चेतावनी तत्काल कार्रवाई करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को दिए निर्देश)
उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने किया विकास खण्ड बहुआ-फतेहपुर का निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौवंशोे के स्टॉक रजिस्टर, गौवंश के अंकित संख्या रजिस्टर, चारा भंडारण रूम, हरा चारा, पीने का पानी आदि व्यवस्था को देखा। उन्होंने कहा कि गौवंशो के रहने की जगह पर कीचड़ होंने पर वहां पर राबिस को अतिशीघ्र ड़ालने के साथ खड़ंजा लगवाने, पीने के पानी की व्यवस्था , शेड बनाने का कार्य करने के निर्देश संबंधितो को दिए। पीने के पानी की चरही न होंने पर, तकनीकी सहायक द्वारा अतिरिक्त पशु शेड का स्टीमेट न बनाने पर कड़ी चेतावनी देते हुए कार्य को तत्काल पूर्ण कराने निर्देश दिए।गौवंशो के स्वास्थ्य की जाँच नियमित करे। गौवंशो के स्वास्थ्य को देखकर संतोष व्यक्त किया। संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी का नाम, मोबाइल न0 बोर्ड पर अंकित कराये। रजिस्टर में नंदी, गाय, गर्भवती/धात्री गायो को अलग-अलग दर्ज करें। मौके पर कुल 291 गौवंश पाये गये। गौवंशो के देख-रेख के लिए 05 गौपालक लागये है। जिसमें 01 सुपरवाइजर और 04 सहायक मौके पर मौजूद मिले। गौवंश स्थल में साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश संबंधितो दिये। परिसर पर जल निकासी के नाली औऱ आवश्कतानुसार सोख्ता गड्ढा बनाया जाय। गौवंशो के लिए हरा चारा एफ0पी0ओ0 से खरीदने के निर्देश दिये। व्यवस्थाओ को और सुदृण किया जाय जिससे समस्त गोवंश सुरक्षित और स्वास्थ्य रह सके। इस मौके पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, तकनीक सहायक, रोजगार सेवक, ग्राम प्रधान,गौपालको सहित अन्य संबंधितगण उपस्थित रहे।

( राजकुमार विश्वकर्मा की खास रिपोर्ट
