उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने पूर्वाह्न कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगंज पक्का तालाब कोविड वैक्सीनेशन केन्द में हो रहे वैक्सीनेशन के कार्य का निरीक्षण | ( राजकुमार विश्वकर्मा की खास रिपोर्ट )


( फतेहपुर जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने पूर्वाह्न कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगंज पक्का तालाब कोविड वैक्सीनेशन केन्द में हो रहे वैक्सीनेशन के कार्य का निरीक्षण)
उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने पूर्वाह्न कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगंज पक्का तालाब “कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र” में हो रहे वैक्सीनेशन के कार्य को देखा जहाँ लोगो का रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगायी जा रही थी । उन्होंने कहा कि केन्द्र को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाए । जिला टीकाकरण प्रभारी ने बताया कि वैक्सीन की कमी नही है आज जनपद में 72 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य है, जिसमे प्रति ब्लाक 5200 का लक्ष्य दिया गया है, को 300 सेशन के माध्यम से ग्रामो, विद्यालयों एवं अन्य स्थानों टीकाकरण किया जाएगा । उन्होंने बताया कि सांय 04:00 बजे तक पूरे जनपद में कुल 18984 लोगो को टीका लगाया जा चुका हैं । इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 राजेन्द्र सिंह, जनपद टीकाकरण प्रभारी डॉ0 सुरेश कुमार सहित संबंधित उपस्थित रहे ।

( राजकुमार विश्वकर्मा की खास रिपोर्ट )
