उत्तर प्रदेशआगरा डौकी  थाना फतेहाबाद क्षेत्र गांव से बहार चकरोड के भरे पानी में पड़ा मिला चौकीदार शव मचा हड़कंप मौके पर पहुंची ए एसपी व क्षेत्र अधिकारी जांच में जुटी पुलिस। ( गजेन्द्र तोमर की खास रिपोर्ट आगरा )

(आगरा डौकी  थाना फतेहाबाद क्षेत्र गांव से बहार चकरोड के भरे पानी में पड़ा मिला चौकीदार शव मचा हड़कंपआगरा डौकी  थाना फतेहाबाद क्षेत्र गांव से बहार चकरोड के भरे पानी में पड़ा मिला चौकीदार शव मचा हड़कंप )

उत्तर प्रदेशआगरा डौकी  थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव सिकरारा में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के चौकीदार शव गांव से बहार कच्चे चकरोड में भरे पानी में मृत अवस्था में राहगीरों को पड़ा मिला शव ,शव को देखकर राहगीरो में अफरा तफरी का माहौल बन गया।और सूचना चौकीदार के परिवारीजन को दी,सूचना मिलते ही गांव भगदड मच गई। और और ग्रामीण ने घटनास्थल की ओर दौड पडे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव सिकरारा में उस समय की बात है जब मृतक रामवीर पुत्र हाकिम सिंह बाल्मिक अपने गांव बहार ईटों के भट्टे वाले चकरोड में भरे पानी शव राहगीरो पडा दिखाई दिया और पास जाकर देखा मृतक था ।और राहगीरो ने कुछ ग्रामीण अपने किसी कारण बस अपने खेतों पर गए तो उन्होंने चौकीदार रामवीर के बारे अवगत कराया।और तभी ग्रामीणों ने सूचना मृतक रामवीर चोकीदार के घर पर सूचना दी। जैसे ही सूचना मृतक रामवीर के मिली तो घर में चीख-पुकार मच गई और घर में कोहराम मच गया और सूचना थाना फतेहाबाद पुलिस को दी मौके पर पहुंची ए एसपी व क्षेत्र अधिकारी फतेहाबाद सत्यनारायण व थाना फतेहाबाद की पुलिस मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।और मृतक रामवीर की मौत होने का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।और थाना फतेहाबाद पुलिस जांच पड़ताल जुटी हुई है। मृतक रामवीर थाना फतेहाबाद में चौकीदारी करता था ।अपनी चौकीदारी की मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का भरण पोषण करता था आज अचानक मौत होने के कारण मृतक रामवीर के परिवार जनों पर पहाड़ टूट पड़ा है

 

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!