उत्तर प्रदेशआगरा जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू ने टोरेंट प्रकरण की दलाली के संबंध में जो घटना का स्टिंग ऑपरेशन किया गया था इस्से पहले पूर्व जिलाध्यक्ष फसाया था जाल में अब बाल बाल बचे अजय कुमार लल्लू जी विडियो हुआ वायरल | (मंडल ब्यूरो चीफ योगेश कुमार पाठक आगरा )


( आगरा जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू ने टोरेंट प्रकरण की दलाली के संबंध में जो घटना का स्टिंग ऑपरेशन किया गया था इस्से पहले पूर्व जिलाध्यक्ष फसाया था जाल में अब बाल बाल बचे अजय कुमार लल्लू जी विडियो हुआ वायरल )
उत्तर प्रदेशआगरा टोरेंट प्रकरण की दलाली के संबंध में जो घटना का स्टिंग ऑपरेशन किया गया था बहुत ही दुखद था लेकिन आज उसी शख्स जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू ने माननीय प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का स्टिंग ऑपरेशन करने की कोशिश की जिसमें स्पष्ट रूप से कोशिश की गई की उनको शब्दों के जाल में फंसा कर ब्लैकमेल किया जाए। भगवान की बहुत मेहरबानी है यह चालाक व्यक्ति स्टिंग ऑपरेशन करने में कामयाब नहीं हो पाया यदि कहीं यह स्टिंग ऑपरेशन हो जाता तो आदरणीय प्रियंका भी दीदी, माननीय अजय कुमार लल्लू जी और हमारी कांग्रेस पार्टी की सांख को बहुत बड़ा झटका लगता एक बार यह व्यक्ति आगरा में कांग्रेस को डूबा चुका है ।। वर्तमान कांग्रेस जिला अध्यक्ष आगरा इस काम के लिए पूरी गैंग रखता है और इस प्रकार से कई घटनाएं कर चुका हैजब इस मामले में अजय कुमार लल्लू से बात करना चाहिए तो उनके पीए ने बताया है अभी बिजी हैं थोड़ी देर बाद आपकी बात कराता हूं फिर हमने इस मामले में प्रियंका गांधी से बात की तो उन्होंने बताया है वीडियो की जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी |

( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )
