गोण्डा आयुक्त, देवीपाटन मंडल श्री एस.वी,एस.रंगाराव एवं जिलाधिकारी श्री मार्कंडेय शाही ने आज एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित राज्य स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी –2021 में किया प्रतिभाग । ( .निशिथ कुमार की खास रिपोर्ट गोंडा )


( आयुक्त, देवीपाटन मंडल श्री एस.वी,एस.रंगाराव एवं जिलाधिकारी श्री मार्कंडेय शाही ने आज एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित राज्य स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी –2021 में किया प्रतिभाग )
गोण्डा आयुक्त, देवीपाटन मंडल श्री एस.वी,एस.रंगाराव एवं जिलाधिकारी श्री मार्कंडेय शाही ने आज एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित राज्य स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी –2021 में प्रतिभाग किया। राज्य स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी कृषि विभाग की ओर से प्रदेश के मा0 कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई थी। इस अवसर पर प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री श्री लाखन सिंह राजपूत व अपर मुख्य सचिव कृषि श्री देवेश चतुर्वेदी ने भी प्रतिभाग कर गोष्ठी की प्रासंगिकता पर विस्तृत प्रकाश डाला।आयुक्त, देवीपाटन मंडल श्री एस.वी.एस. रंगाराव ने इस अवसर पर बताया कि मण्डल में रबी की मुख्य फसल गेहूँ एवं मसूर है। गत वर्ष रबी में गेहूं का आच्छादन 4.74 लाख हे0 एवं मसूर का आच्छादन 1.07 लाख हे० रहा। इस वर्ष गेहूँ के आच्छादन का लक्ष्य 4.77 लाख हे0 एवं मसूर का 1.39 लाख हे० रखा गया है । मण्डल में गत वर्ष रबी में गेहूँ की औसत उत्पादकता 34.17 कु0 / हे 0 प्राप्त हुई । इस वर्ष में मण्डल गेहूँ की उत्पादकता का लक्ष्य 35.47 कु० प्रति हे0 रखा गया है । राज्य स्तर पर गेहूँ की उत्पादकता का लक्ष्य 39.50 कु0 प्रति कु० रखा गया है । मण्डल में बीज की व्यवस्था में कमश: गेहूँ 215504 कु० , दलहनी फसलों यथा- चना 672 कु0 , मटर 1870 कु० एवं मसूर 17387 कु0 , तिलहनी फसलों में तोरिया 919 कु० एवं राई / सरसों की 1368.80 कु ० का लक्ष्य प्राप्त है । बीजों की उपलब्धता ससमय सुनिश्चित की जा रही है । आयुक्त ने बताया कि उत्पादकता में वृद्धि हेतु गेहूँ की उन्नतशील प्रजातियों का जीरोट्रिल / सीडड्रिल के प्रयोग से बुवाई सुनिश्चित करायी जायेगी । मण्डल के सभी जनपदों में उर्वरक एवं कृषि रक्षा रसायन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है , जिन्हें सहकारी समितियों एवं निजी उर्वरक केन्द्रों के माध्यम से वितरण कराया जा रहा है । रबी अभियान के समय मण्डल में कृषि निवेश विक्री केन्द्र राजकीय कृषि बीज भण्डार , सहकारी समितियां , यूपी 0 एग्रो के विक्री केन्द्र प्रतिदिन समय से खुलेंगे , जिससे किसानों को इधर – उधर भटकना न पड़े। समय से कृषि निवेश व्यवस्था एवं कृषि की तकनीकी जानकारी हेतु मण्डल के प्रत्येक विकास खण्ड / न्याय पंचायत स्तर पर कोविड -19 सम्बन्धी दिशा – निर्देशों का पालन करते हुए गोष्ठियां आयोजित कर किसानों को जानकारी दी जायेगी । मण्डल में अब तक विभाग द्वारा 54 कृषक उत्पादक संगठन ( एफ०पी०ओo ) का गठन किया जा चुका है । साथ ही साथ अन्य कृषक उत्पादक संगठनों के गठन की कार्यवाही चल रही हैं । गठित कृषि उत्पादक संगठनों द्वारा मुख्यतः कास्ट इफेक्टिव खेती , जैविक खेती , बीज विधायन संयत्र की स्थापना , सुगंधित धान एवं बीज उत्पादन , सब्जी एवं गुड़ उत्पादन और आपूर्ति एवं चन्दन की खेती का कार्य किया जा रहा है । कृषि विभाग द्वारा यंत्रीकरण योजनान्तर्गत फार्म मशीनरी बैंक / कस्टम हायरिंग केन्द्र की स्थापना , दृष्टि योजनान्तर्गत बीज विधायन संयंत्र की स्थापना , आदि का कार्य किया जा रहा है । गोष्ठी में जिलाधिकारी श्री मार्कंडेय शाही ने भी रबी की तैयारियों के के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी, उपनिदेशक कृषि, उपनिदेशक पशुपालन, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण व प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।

( .निशिथ कुमार की खास रिपोर्ट गोंडा )
