उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद वार्ड नंबर 1 सेलरी न मिलने पर की भूख हड़ताल किया धरना-प्रदर्शन नगर निगम पार्षद पर लगाया आरोप । (  प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता के साथ राजेश शर्मा की खास रिपोर्ट  )

 

 

( फिरोजाबाद वार्ड नंबर 1 सेलरी न मिलने पर की भूख हड़ताल किया धरना-प्रदर्शन नगर निगम पार्षद पर लगाया आरोप   )

उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद वार्ड नंबर 1 सैलई के लिए निवासियों को स्थानीय समस्याओं को लेकर बैठना पड़ा धरने पर नगर निगम भाई स्थानीय पार्षद का नहीं है कोई ध्यान डेंगू जैसी महामारी मैं भी क्षेत्र में साफ-सफाई लारवा केमिकल का छिड़काव फॉकिंग मशीन द्वारा मच्छर भगाने के वास्ते को लेकर बैठना पड़ रहा है धरने पर धरने को सभी राजनीतिक पार्टियों के जनप्रतिनिधि व आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष लवलेश कुमार बौद्ध व पूर्व विधायक अजिम भाई सहित कई अन्य लोगों ने दिया समर्थन आजाद  समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष लवलेश कुमार बौद्ध ने बताया कि नगर निगम भेदभाव कर रहा है वोट लेते समय हम मेयर नूतन राठौर को दलित नहीं दिखे थे काम के समय हम उन्हें दलित नजर आ रहे हैं और हमारे साथ जाति के आधार पर ऐसा व्यवहार किया जा रहा है |

(  प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट  )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!