उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र बिल्टी गढ़ चौराहे पर रोडवेज बस का बनाया गया रुकने का बस स्टॉप यात्रियों को 24 घंटा की जाएगी सेवा प्रदान | ( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता के साथ राजेश शर्मा की खास रिपोर्ट )

( फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र बिल्टी गढ़ चौराहे पर रोडवेज बस का बनाया गया रुकने का बस स्टॉप यात्रियों को 24 घंटा की जाएगी सेवा प्रदान )
उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र में बिल्टी गढ़ चौराहे पर रोडवेज का बस रुकने का स्टॉप बनाया गया बोर्ड लगाकर बस किराया सूची भी अंकित की गई यहां पर सभी डिपो की बसें सवारी उठाएंगी और बैठेगी रूट रोडवेज कर्मचारी नियुक्ति की गई है अगर कोई बस का कंडक्टर मक्खनपुर की टिकट नहीं देता है या कोई बस रुकती नहीं है तो उस बस का नंबर लिखकर रोडवेज कर्मचारियों से शिकायत कर सकते हैं शासन एवं प्रशासन ने मक्खनपुर के निवासियों ने काफी मेहनत और संघर्ष किया कई दिनों से मांग की जा रही थी व्यापार मंडल के युवा नगर अध्यक्ष रमाकांत बजाज व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता रतन प्रकाश गुप्ता चौधरी महेंद्र सिंह यादव राजेश यादव अजय समरवाले राजू जेवड़ा आदि लोगों ने अपनी मेहनत रंग ला गई और शासन द्वारा मक्खनपुर रोडवेज बस स्टॉपेज का आश्वासन दिया गया था परंतु काफी संघर्ष होने के बाद आज से शासन द्वारा रोडवेज बसों किसी भी डिपो की हो सभी को मक्खन पुर बिल्टी गढ़ चौराहे से सवारियों को उतारने एवं सवारियों को चढ़ाने का शुभारंभ हो चुका है और शासन ने डिपो को आदेश दे दिए हैं कि मक्खनपुर बिल्टी गढ़ चौराहे पर बस रुका करेंगी |

( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )
