उत्तर प्रदेश वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस ने क्षेत्र में चल रहे हुक्का बार में मारा छापा दर्जनों लोगों को लिया हिरासत में । ( पंकज झां की खास रिपोर्ट )


( वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस ने क्षेत्र में चल रहे हुक्का बार में मारा छापा दर्जनों लोगों को लिया हिरासत में )
उत्तर प्रदेश वाराणसी एसीपी चेतगंज के नेतृत्व में तेलियाबाग स्थित एक हुक्का बार मे हुई छापेमारी के दौरान दर्जनों युवकों के हिरासत में लेने के मामले में परिजनों की भीड़ चेतगंज थाने पर है इकट्ठा।जबकि हुक्का बार संचालन करने वाले कि सूचना पर सिगरा इलाके में भी एसीपी अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की मिल रही है जानकारी।

( पंकज झां की खास रिपोर्ट )
