उत्तर प्रदेश आगरा तहसील किलवारी क्षेत्र अवैध शराब के गोरखधंधे पड़ा आबकारी विभाग का छापा जंगलों में चल रहे अवैध शराब के कारखाने में 10लीटर कच्ची शराब बरामद कर भारी मात्रा में लहन को किया गया नष्ट तीन अभियुक्त हुए फरार । ( प्रमोद पाठक के साथ योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )

( आगरा तहसील किलवारी क्षेत्र अवैध शराब के गोरखधंधे पड़ा आबकारी विभाग का छापा जंगलों में चल रहे अवैध शराब के कारखाने में 10लीटर कच्ची शराब बरामद कर भारी मात्रा में लहन को किया गया नष्ट तीन अभियुक्त हुए फरार  )

उत्तर प्रदेश आगरा जिले के तहसील किरावली / जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी मात्रा में कच्ची शराब व लहन जब्त किया गया इसके साथ ही तीन लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर मामला दर्ज किया गया है मामला आबकारी क्षेत्र किरावली के सिंगारपुर से सांथा के बीच खारी नदी जंगल क्षेत्र का है जहां लंबे समय से यह कार्य किया जा रहा है जानकारी मुखबिर के द्वारा जिला आबकारी अधिकारी नीलेश पालिया को मिली, नीलेश पालिया ने तत्काल आबकारी टीम भेजकर मौके पर 50 लीटर कच्ची शराब एवं 1000 लीटर लहन और कच्ची शराब बनाने की सामग्री जब्त कर नष्ट करा दीया गया एवं दो आरोपित संपत पुत्र राजेंद्र भोले पुत्र कौवा भागने में सफल रहे । जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गयी है । वही आबकारी टीम को गांव सांथा में कच्ची शराब बेचने की सूचना मिलने पर टीम ने चिनुआ पुत्र प्रेम सिंह के घर से 10 लीटर शराब बरामद की जिसके खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। छापामार टीम में आबकारी इंस्पेक्टर क्षेत्र-2 किरावली एसएस चौहान, हेड कांस्टेबल रविंद्र चौधरी,प्रदीप सिंह,राधेश्याम सिंह,हेमंत गौतम मौजूद थे। वर्जन -आबकारी निरीक्षक ने बताया कि अवैध कारोबार करने वालों को पनपने नहीं दिया जाएगा हम लगातार कार्यवाही कर गांव कोरई और मंगूर्रा में कच्ची शराब बनाने को बंद कराने को प्रयासरत हैं एवं हाल के दिनों में रेपुरा अहीर में कच्ची शराब की बड़ी मात्रा में पाउच जब्त कर कार्यवाही की है एसएस चौहान आबकारी निरीक्षक क्षेत्र टू किरावली आगरा रविंद्र चौधरी हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह राधेश्याम सिंह हेमंत गौतम आबकारी सिपाही आदि लोग उपस्थित रहे |

 ( योगेश पाठक आगरा की खास रिपोर्ट ) 

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!