उत्तर प्रदेश औरैया थाना अछ्ल्दा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर एवं गैंगस्टर एक्ट के सांतिर अपराधी व अवैध शराब माफिया को किया गिरफतार कर किया सलाखों के पीछे। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )


( औरैया थाना अछ्ल्दा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर एवं गैंगस्टर एक्ट के सांतिर अपराधी व अवैध शराब माफिया को किया गिरफतार कर किया सलाखों के पीछे )
उत्तर प्रदेश औरैया पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती अपर्णा गौतम के निर्देशानुसार जनपद में औरैया पुलिस द्वारा अवैध शराब व शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अछल्दा पुलिस ने शराब माफिया जितेन्द्र उर्फ बड़े पुत्र राम प्रकाश यादव निवासी नगला परसाद मजरा गढ़वाना थाना अछल्दा जनपद औरैया के विरुद्ध हिस्ट्रीशीट एवं गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। अभियुक्त एक शातिर अपराधी है जिसके विरुद्ध पूर्व में लूट व हत्या के प्रयास सहित आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें पंजीकृत है।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ बड़े-
1. मु0अ0सं0 52/12 धारा 392/411 IPC थाना अछल्दा जनपद औरैया
2. मु0अ0सं0 53/12 धारा 307 IPC पु0मु0 थाना अछल्दा जनपद औरैया
3. मु0अ0सं0 47/12 धारा 393 IPC थाना अछल्दा जनपद औरैया
4. मु0अ0सं0 160/12 धारा 392/411 IPC थाना दिबियापुर जनपद औरैया
5. मु0अ0सं0 58/12 धारा 3(1)गैंगस्टर एक्ट थाना अछल्दा जनपद औरैया
6. मु0अ0सं0 235/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272 IPC थाना अछल्दा जनपद औरैया
7. मु0अ0सं0 213/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना अछल्दा जनपद औरैया
8. मु0अ0सं0 260/20 धारा 3(1)गैंगस्टर अधिनियम थाना अछल्दा जनपद औरैया

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )
