उत्तर प्रदेश औरैया जिला मुख्यालय तिरंगा पाइका स्टेडियम ककोर बुजुर्ग में नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार के तत्वावधान में फ्रीडम रन फिट बालकों छात्रों युवाओं ने 1600 मीटर दौड़ में प्रथम विजेताओं को प्रमाण पत्र व शील्ड से पुरुस्कृत कर किया गया सम्मानित। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

(औरैया जिला मुख्यालय तिरंगा पाइका स्टेडियम ककोर बुजुर्ग में नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार के तत्वावधान में फ्रीडम रन फिट बालकों छात्रों युवाओं ने 1600 मीटर दौड़ में प्रथम विजेताओं को प्रमाण पत्र व शील्ड से पुरुस्कृत कर किया गया सम्मानित )

उत्तर प्रदेश औरैया आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन जिला मुख्यालय तिरंगा पाइका स्टेडियम ककोर बुजुर्ग में किया गया जिला मुख्यालय औरैया तिरंगा पाइका स्टेडियम ककोर बुजुर्ग में आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन हुआ। नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार के तत्वावधान में फ्रीडम रन फिट बालकों छात्रों युवाओं ने 1600 मीटर दौड़ में प्रथम विजेता श्री अभिषेक पाल नसीराबाद दुतीय विजेता अखिलेश कुमार पूठा अजीतमल तृतीय विजेता मनीष कुमार यादव सहार एवं 400 मीटर स्पर्धा दौड़ में प्रथम स्थान शिवनरेश भाग्यनगर दुतीय स्थान सौरभ कुमार औरैया तृतीय स्थान पर राहुल राठौर एवं 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल अनुरूध कुमार दुतीय सौरभ कुमार तृतीय स्थान पर शिवनरेश बिजेताऔ को प्रमाण पत्र शील्ड मेडल देकर सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि अनुराग दीक्षित 203 विधानसभा दिबियापुर भाजपा औरैया युवा मोर्चा मंडल दिबियापुर बृजपाल सिंह उर्फ राजपाल बडके कठेरिया जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा पृतिभा कठेरिया गौरव कठेरिया युवा जिला खेल अधिकारी श्री अनवर वारिसी स्वयंसेवक देवेंद्र सिंह PTI अनुज कुमार तिवारी आदर्श कुमार शिवपूजन आदि सैकड़ों नवजवानों ने भाग लिया सभी बिजेताऔ को भविष्य की उज्ज्वल शुभकामनाएं बधाई देते हुए सभी को हमेशा सहयोग करने का आश्वासन दिया।

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!