उत्तर प्रदेश औरैया पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा गौतम द्वारा महिला मिशन शक्ति अभियान सुधार कार्यक्रम कर महिलाओं को किया गया जागरुक | ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

 

उत्तर प्रदेशऔरैया महिला मिशन शक्ति अभियान सुधार कार्यक्रम कर महिलाओं को किया गया जागरुक – मिशन शक्ति अभियान के क्रम में सदर कोतवाली के अन्तर्गत अवैध कच्ची शराब निष्कर्षण के लिए कुख्यात शहर के मध्य स्थित पैछैया बस्ती में पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती अपर्णा गौतम द्वारा चौपाल लगाकर महिलाओं को प्रेरित किया गया कि वह परिवार की धुरी होती है। यदि वो चाहे तो इस कुचक्र से स्वयं बाहर निकल सकती है और अपने परिवार बच्चो को कुचक्र से बाहर निकालकर एक सार्थक जीवन जी कर खुद व समाज का फायदा कर सकती है। पुलिस विभाग सुधार कराने में पूरी तरह से मदद के लिए तैयार है लेकिन यदि आपके द्वारा अपराध किया जायेगा तो आपके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती यदि महिलायें चाहें तो वो समाज को एक नई दिशा दे सकती है। पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा महिलाओं को नशा से होने वाले नुकशान के बारे में महिलाओं को विश्तार से समझाया गया तथा महिलाओं को अपने परिवार को गलत काम से बचाने के लिए संकल्प लेने हेतु प्रेरित किया गया। महोदया द्वारा सभी से भारत माता की जय के नारे लगवाये इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली औरैया संजय कुमार पाण्डेय सहित महिला उ0नि0 व महिला आरक्षी आदि पुलिस बल मौजूद रहा।

( रिपोर्ट- पंकज सिंह राणावत )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!