उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद थाना मक्खनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में भाग रहे दो लोगों को किया गिरफतार जामा तलाशी में 1 मोबाइल दो बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद कर किया सलाखों के पिछे । ( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )


( फिरोजाबाद थाना मक्खनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में भाग रहे दो लोगों को किया गिरफतार जामा तलाशी में 1 मोबाइल दो बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद कर किया सलाखों के पिछे )
उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो लोगों को गिरफ्तार किया । तलाशी के दौरान अभियुक्तो के कब्जे से 01 अदद मोबाइल रेडमी रंग नीला व एक अदद मोटर साइकिल SUZUKI GIXXER बिना नम्बर प्लेट चेसिस नं0- MB8NG4BBBG8142351 व इंजन नं0- BGA1255446 बरामद हुए । बरामद मोबाइल थाना मक्खनपुर के मु0अ0सं0 240/2021 धारा 392/411 भादवि से सम्बन्धित है । पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि यह मोबाइल हम लोगों को बौबी ने बेचने को दिया था, मुझ पर कोई मोबाइल नहीं था । इसलिए जब तक बिक नहीं जाता, मैंने अपनी सिम डाल दी । आज हम लोग इस मोबाइल को बेचने की फिराक में जा रहे थे । हम लोगों के साथी राजकुमार और बौबी ने काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल से दिन में बिल्टीगढ चौराहे के पास से आटो में बैठी एक लडकी से यह मोबाइल छीना था । हम लोग दोनों मोटर साइकिलों से आगे पीछे चल रहे थे तथा इस मोटर साइकिल का प्रयोग हम लोग लूट करने में करते हैं । अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. सोनू प्रजापति पुत्र पन्नालाल निवासी गली नं0- 05 नीबू वाला बाग थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. मोनू पुत्र रामशाह निवासीगण गली नं0- 05 नीबू वाला बाग थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगीः-
1. 01 अदद मोबाइल रेडमी रंग नीला IMEI NO- 866772042739414, 866772042739422 सम्बन्धित मु0अ0सं0 240/2021 धारा 392/411 भादवि थाना मक्खनपुर ।
2. एक अदद मो0सा0 SUZUKI GIXXER बिना नम्बर प्लेट चेसिस नं0- MB8NG4BBBG8142351 व इंजन नं0- BGA1255446
पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0स0 240/2021 धारा 392/411 भादवि थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 61/2021 धारा 379/411 भादवि थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।

( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )
