योगी राज में पुलिस द्वारा पिटाई से मृतक मनीष गुप्ता की पत्नी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी से न्याय दिलाने के लिए लगाई गुहार।

योगी राज में पुलिस द्वारा पिटाई से मृतक मनीष गुप्ता की पत्नी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी से न्याय दिलाने के लिए लगाई गुहार। गोरखपुर का दरिंदा पुलिस इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह जहां भी पोस्टेड रहा लोग उसे नगद नारायण सिंह कहते थे क्योंकि यह बहुत बड़ा घूसखोर था और अभी जब वह ऑडियो सामने आया जिसमें डीएम और एसएसपी इस दरिंदे का बचाव कर रहे हैं और मृतक व्यापारी की पत्नी को इमोशनल ब्लैकमेल कर रहे हैं कि हम आपके बड़े भाई की हैसियत से आपसे हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि आप केस मत करिए दरअसल गोरखपुर के डीएम और एसएसपी दोनों को यह नगद नारायण सिंह उर्फ जगत नारायण सिंह हर महीने मोटा माल भेजता था इस वजह से यह उसके एहसान तले दबे हुए हैं | एक हत्यारे का साथ इतने बड़े अधिकारी दें यह किसी को समझ में नहीं आ रहा जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार यह सीधे-सीधे ठंडे कलेजे से की गई हत्या है फिर उन हत्यारों को बचाने के लिए एसएसपी और डीएम क्यों मैदान में आ गए यह किसी को समझ में नहीं आ रहा |
