उत्तर प्रदेश औरैया पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा गौतम के निर्देशन में महिला थाना महिला थानाध्यक्ष संगम भदौरिया (08 ) परिवारों का समझौता परिवार में छाई खुशियां |

उत्तर प्रदेशऔरैया प्रोजेक्ट नई किरण तहत- आज दिनांक 28.03.2021 को पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती अपर्णा गौतम के निर्देशन में महिला थाना औरैया में महिला थानाध्यक्ष संगम भदौरिया की अध्यक्षता में आयोजित नई किरण प्रोजेक्ट में 08 परिवारों में आपसी सुलह समझौता कराकर पति-पत्नी खुशी-2 साथ-2 रहने को राजी हो गये नई किरण प्रोजेक्ट के अन्तर्गत विखरे परिवार को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है।
( रिपोर्ट- पंकज सिंह राणावत )