उत्तर प्रदेश औरैया थाना अछ्ल्दा ने चेकिंग के दौरान जुआ/ सट्टा खेल रहे एक अभियुक्त को गिरफतार कर कब्जे से 1950 रुपये व दो सट्टा पर्ची व एक पेन किया बरामद । ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( औरैया थाना अछ्ल्दा ने चेकिंग के दौरान जुआ/ सट्टा खेल रहे एक अभियुक्त को गिरफतार कर कब्जे से 1950 रुपये व दो सट्टा पर्ची व एक पेन किया बरामद )
उत्तर प्रदेश औरैया थाना अछल्दा उ0नि0 हीतेश कुमार मय हमराही पुलिस द्वारा अभियुक्त अनुज पुत्र चंद्र प्रकाश निबासी हरीगंज बाजार थाना अछल्दा जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध मु0अ0सं0 292/21 धारा 13 जी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभि0 के कब्जे से 1950 रुपये व दो सट्टा पर्ची व एक पेन बरामद हुआ।
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )