उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद प्रधानाचार्य डॉ प्रभाकर राय एस,आर,के,महाविद्यालय में 11 अक्टूबर तक होंगे ऑनलाइन प्रवेश मिली इग्नू की मान्यता | ( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता के साथ राजेश शर्मा की खास रिपोर्ट )

( फिरोजाबाद प्रधानाचार्य डॉ प्रभाकर राय एस,आर,के,महाविद्यालय में 11 अक्टूबर तक होंगे ऑनलाइन प्रवेश मिली इग्नू की मान्यता )
उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद एसआरके महाविद्यालय को मिली इग्नू की मान्यता फिरोजाबाद नगर के एसआरके महाविद्यालय को इग्नू की मान्यता प्राप्त हो गई है जिसके लिए ऑनलाइन प्रवेश 11 अक्टूबर तक होंगे यह जानकारी शनिवार को एसआरके महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रभाष्कर राय ने दी है उन्होंने बताया देश में इग्नू के 56 सेंटर हैं और प्रदेश में चार सेंटर हैं जिसमें एक नोएडा दूसरा अलीगढ़ तीसरा लखनऊ और चौथा बनारस है उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद में बहुत दिनों से इग्नू सेंटर खोलने की मांग की जा रही थी परंतु कोरोना संक्रमण के चलते मानता मिलने में देरी हुई अब एसआरके महाविद्यालय को इग्नू सेंटर की मान्यता प्राप्त हो गई है इच्छुक लोग बीए बी कॉम और m.a. मैं ऑनलाइन प्रवेश ले सकते हैं उन्होंने यह बताया m.a. मे 4 विषय हिंदी समाजशास्त्र इतिहास और राजनीति शास्त्र है जिनमें छात्र प्रवेश ले सकते हैं उन्होंने बताया कि वर्ष भर में 2 सेमेस्टर होंगे उन्होंने यह भी बताया कोई भी व्यक्ति नौकरी या उद्योग में कार्यरत है तो वह ऑनलाइन फार्म भरकर शिक्षा प्राप्त कर सकता है इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर राजीव अग्रवाल और विनय गोयल उपस्थित थे श्री अग्रवाल ने प्रवेश संबंधी एवं अन्य जानकारी दी
( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )