उत्तर प्रदेश औरेया फफूंद मार्ग दो गाँव के मार्ग देवरपुर तथा ग्राम शेरपुर सरैया मे नगर निगम की घोर लापरवाही सामने आई किसी हादसे का कर रही इंतजार नगर निगम के आगे प्रधान हुए मजबूर । ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

 

( औरेया फफूंद मार्ग दो गाँव के मार्ग देवरपुर तथा ग्राम शेरपुर सरैया मे नगर निगम की घोर लापरवाही सामने आई किसी हादसे का कर रही इंतजार नगर निगम के आगे प्रधान हुए मजबूर  ) 

उत्तर प्रदेश औरेया फफूंद मार्ग दो गांवों के सामने एक अरसे से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। लंबे समय से उपरोक्त रोड क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। वहीं रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं, जिस में जल भराव या सूखे गड्डे बड़े बड़े बने रहते है। आवागमन करने वाले राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। वही लोगों का बेशकीमती समय बर्बाद भी होता है। रोड की दशा यह है कि चलने वाले दुपहिया व चार पहिया वाहनो के अलावा बड़े भारी बहान भी धीरे- धीरे रेंगकर गुजरते हैं। गढ्ढों में बदल चुका रोड दुर्घटना को दावत दे रहा है।लेकिन अभी तक शासन व प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। जिसके चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।वहीँ इस मार्ग से रोजाना जिले के कैई आलाधिकारी व अन्य राहगीरों को आने जाने वाले अधिवक्ताओं को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मगर शासन के ऊपर अभी जूं तक नहीं रेंगी। फफूंद से औरैया जाने वाले मुख्य मार्ग पर गाँव देवरपुर तथा ग्राम शेरपुर सरैया मे बड़े-बड़े गड्ढे तालाब का रूप ले चुके हैं, जिनमें बरसात व परनालों का पानी भरता है, वाहन चालक गड्ढों की गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाते हैं,की वह अपने वाहन को किधर से निकाले। गड्ढों के चलते वाहन पलटने का भी हमेशा खतरा बना रहता है, तथा गांव में कई दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी है। इस रोड से दिनभर पाता प्लांट को जाने वाले गैस टैंकर के अलावा ट्रक व प्राइवेट बसें एवं घायलों व मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस भी गुजरती हैं, क्षेत्रीय लोगों तथा ग्रामीणों ने क़ई बार उपरोक्त फोरलेन को ग्राम शेरपुर सरैया तथा देवरपुर रोड के किनारे बसे ग्रामीणों को मुआवजा देकर शासन व प्रशासन से जनहित में रोड को सही कराए जाने की पुर जोर मांग की साथ ही सेंगर नदी का पुल भी अतिशीघ्र बनवाकर चालू कराये जाने की मांग की है जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके।मगर शासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। इसके अलावा इस मार्ग से होकर औरैया शहर जाने वाले दुकानदार व अधिवक्ताओं को भी इन भारी गड्ढों से होकर रोजाना गुजरना पड़ता है जिससे उन्हें अपनी बाइक फिसलने व टायर फटने के साथ कोई दुर्घटना होने का डर सताता रहता है। गांव वालों में अधिवक्ता अंकित सिंह, भूतपूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शुशील कुमार, चंदन तिवारी, अंभिका प्रसाद, डॉक्टर त्यागी, मनीस बिल्डिंग मैटेरियल देवरपुर, अमरदीप मिस्त्री आटो पार्ट, शिवनाथ मिस्त्री शिव आटो पार्ट आदि लोगों ने शासन से अतिशीघ्र इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!