उत्तर प्रदेश औरैया कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता चेकिंग के दौरान गायों से भरे दो कंटेनर में छिपाकर ले जा रहे भारी मात्रा बांका छुरा आदि बरामद कर तीन अभियुक्तों को किया गिरफतार । ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( औरैया कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता चेकिंग के दौरान गायों से भरे दो कंटेनर में छिपाकर ले जा रहे भारी मात्रा बांका छुरा आदि बरामद कर तीन अभियुक्तों को किया गिरफतार )
उत्तर प्रदेश औरैया कोतवाली पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिष्यपाल सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर, औरैया श्री सुरेन्द्रनाथ यादव के नेतृत्व में कोतवाली औरैया पुलिस को आज सुबह मिली मुखबिर की सूचना के आधार पर गौकसी हेतु अवैध परिवहन किये जा रहे गौवंश से ठसाठस भरे दो कन्टेनर ट्रकों को देवकली चौकी के पास घेराबन्दी कर रोका गया। कन्टेनर ट्रकों के चालकों ने मौके से भागने का प्रयत्न किया, जिन्हें आवश्यक बल प्रयोग कर कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर पकड़ लिया, जिनकी नियमतः गिरफ्तारी आज समय करीब 12.30 बजे की गयी। जिनके कब्जे से दोनों कन्टेनरों में 15 – 15 जीवित गौवंश एवं 01 – 01 हत्या किये हुए मृत गौवंश, गढ़ासा, बाँका-छुरा, आदि सामान की बरामदगी हुई। पूछताछ में अभि0गण ने बताया कि हम लोग ग्रुप बनाकर यह काम करते हैं। जालौन, मध्यप्रदेश के जंगली इलाकों में गाड़ियाँ लगाकर गौवंश भरते हैं, और कन्टेनरों में भर कर ले जाते हैं, ताकि कोई शक न कर पाये। अभि0गण मो0 चाँद खाँ, मो0 अय्यूब खाँ व मो0 तौफीक अहमद सिद्दीकी को माननीय न्यायालय समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्तगण विवरण –
1. मो0 चाँद खाँ पुत्र मो0 अब्दुल रहमान खाँ, निवासी पुरानी चट्टी मोहल्ला, कस्बा व थाना शेरघाटी जनपद गया (बिहार)
2. मो0 अय्यूब खां पुत्र मो0 मकसूद खाँ निवासी गजाधरपुर मौजा बीकोपुर थाना कोठी जनपद गया (बिहार)
3. तौफिक अहमद सिद्दिकी पुत्र स्व0 सुल्तान अहमद सिदद्की निवासी नौदर थाना बलुआ जनपद चन्दौली (उ0प्र0)
आपराधिक प्रकरणों का विवरण–
उपरोक्त प्रकरण में मु0अ0सं0 770 / 2021 धारा 3, 5(क), 8 उ0प्र0 गौवध निवारण अधिनियम 1955 व 11(घ), 11(ठ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 थाना स्थानीय पर पंजीकृत किया गया.
अभियुक्तगण अन्तर्राज्यीय स्तर के गौतस्कर हैं जिनके विरुद्ध विभिन्न थानों में दर्ज अभियोगों के बारे में जानकारी की जा रही है।
बरामदगी–
कुल 30 रास गौवंश,
02 हत्या किये हुए मृत गौवंश,
01 कुल्हाड़ा,
02 बांकाछुरा, गौवंश का अवैध परिवहन में प्रयुक्त
कन्टेनर ट्रक नम्बर BR02 GA 3887
कन्टेनर ट्रक नम्बर UP83 T 2819
गौवंश को बाँधने में प्रयुक्त रस्सियाँ
गिरफ्तार करने वाली टीम –
श्री संजय कुमार पाण्डेय, SHO कोतवाली औरैया,
उ0नि0 सुधीर भारद्वाज
उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह
उ0नि0 जितेन्द्र कुमार
उ0नि0 रामप्रकाश यादव
हे0का0 261 सुनील
कान्स0 864 रवि
कान्स0 1092 दीपेन्द्र
कान्स0 1115 अंकित कुमार
कान्स0 19 पुष्पेन्द्र
कान्स 1035 विजयकान्त
कान्स0 1217 राजेश
कान्स0 1324 विपिन कुमार
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )