उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद रामा कन्या इंटर कॉलेज आजादी की अमृत महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष में बालिकाओं हित विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन | (  वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता के साथ राजेश शर्मा की खास रिपोर्ट ) 

( फिरोजाबाद रामा कन्या इंटर कॉलेज आजादी की अमृत महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष में बालिकाओं हित विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन  )

उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव फौजदार के निर्देशन में मंगलवार को रामा कन्या इंटर कॉलेज जलेसर रोड में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य में बालिकाओं हेतु विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्राधिकरण की प्रभारी सचिव व सिविल जज सी0 डि0 मीनाक्षी सिन्हा द्वारा कन्या भ्रुण हत्या, दहेज, भरण-पोषण, घरेलू हिंसा, बाल-विवाह आदि कृरूतियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया एवं बालिकाओं को अच्छे-बुरे स्पर्श के बारे में विस्तार में भी अवगत कराते हुए कहा कि अगर कोई आपसे आस-पड़ोस तक कोई व्यक्ति इस प्रकार का दुर्व्यवहार करता है, तो अपने शिक्षक व अपने परिजन को अवश्य अवगत कराएं। पैराविधिक स्वयंसेवक पूनम सविता द्वारा डायल 112, 1090 व 181 के बारे में बताया कि अगर बालिकाओं के साथ किसी भी प्रकार से कोई अभद्रता एवं जोर जबस्ती हो तो आप इन नंबरों पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। नामिका अधिवक्ता तूलिका अग्रवाल द्वारा अवगत कराया गया कि समाज के निर्धन एवं निर्बल वर्ग की बालिकाओं को इस कार्यालय द्वारा निःशुल्क विधिक सेवा की व्यवस्था की गई है तथा शासन द्वारा भी निःशुल्क शिक्षा, मध्यान्ह भोजन, ड्रेस, कॉपी, किताब, वजीफा, आवास आदि की निशुल्क व्यवस्था की गई है। उक्त शिविर की आयोजक प्रधानाचार्या रामा कन्या इंटर कॉलेज जलेसर रोड ने समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। प्राधिकरण द्वारा विधिक सेवाओं की जानकारी वाले प्रचार पर्चाें का निःशुल्क वितरण भी किया गया।

(  वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट ) 

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!