उत्तर प्रदेश औरैया दिवियापुर पुलिस द्वारा गस्त के दौरान लूट की योजना बना रहे पुलिस को देखकर हुए फरार पुलिस ने दौड़ाकर 3 अभियुक्तों को पकड़ा अवैध असलहा व कारतूस,चापड़ बरामद कर किया गिरफतार। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( औरैया दिवियापुर पुलिस द्वारा गस्त के दौरान लूट की योजना बना रहे पुलिस को देखकर हुए फरार पुलिस ने दौड़ाकर 3 अभियुक्तों को पकड़ा अवैध असलहा व कारतूस,चापड़ बरामद कर किया गिरफतार )
उत्तर प्रदेश औरैया पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुरेन्द्र नाथ यादव के कुशल नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्व चलाए जा रहे धर-पकड़ आभियान के क्रम में उ0नि0 विश्वम्भर नाथ पाण्डेय व उ0नि0 दिनेश चन्द्र मय हमराही गण थाना दिबियापुर पुलिस पुलिस द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान कम्प्रेसर बम्बा पी.बी.आर.पी स्कूल के पास से लूट की योजना बना रहे 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से नाजायज असलहे, कारतूस व धारदार हथियार बरामद हुए 03 अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किये जा रहे है। अभियुक्त गणो के विरूध्द मु.अं. सं. 542/2021 धारा 3/25 A ACT, मु0अ0सं0 543/2021 धारा 3/25 A ACT मु0अ0सं0 544/2021 धारा 4/25 A ACT व मु0अ0सं0 545/2021 धारा 401 भादवि0 पंजीकृत किये गये। पूछतांछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग लूट के इरादे से यहां पर खड़े थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. सुनील कुमार पुत्र ओम प्रकाश दोहरे निवासी साबदा थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया
2. अखिलेश पुत्र रमेश चन्द्र यादव निवासी हर्राजपुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया
3. रामकेश पुत्र चेतराम दोहरे निवासी पीपरपुर थाना फूँफद जनपद औरैया
भागे हुए अभियुक्तगण।
1.सचिन पुत्र रामवीर सिंह निवासी बनारसी दास मोहल्ला थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया
2.राहुल चौधरी पुत्र नरेन्द्र चौधरी निवासी ककोर थाना दिबियापुर जनपद औरैया
3.राजकुमार पुत्र वीरेन्द्र यादव निवासी दुल्हेराय का पुर्वा थाना फूँफद जनपद औरैया
अपराध करने का तरीका
लूट की योजना बनाकर अपराध करना।
बरामद उपकरणों का विवरण-
1.दो अदद तंमन्चा देशी नाजायज 315 बोर
2.चार अदद जिन्दा कारतूस नाजायज 315 बोर
3.एक अदद खोखा कारतूस नाजायज 315 बोर
4.एक अदद चापड लोहा
5.चार अदद मोबाइल
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- थाना दिबियापुर
1.उ0नि0 विश्वम्भर नाथ पाण्डेय थाना दिवियापुर
2. उ0नि0 दिनेश चन्द्र
3.का0 1078 जितेन्द्र
4.का0 1333 लोकेश
5.चालक का0 1223 संजीत सोनकर
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )