उत्तर प्रदेश औरैया बिधूना धम्मदीक्षा दिवस के पावन अवसर पर अंबेडकर पार्क में नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा कराटे का किया आयोजन | ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( औरैया बिधूना धम्मदीक्षा दिवस के पावन अवसर पर अंबेडकर पार्क में नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा कराटे का किया आयोजन )

उत्तर प्रदेशऔरैया के अंतर्गत कस्बा विधूना में स्थित अम्बेडकर पार्क में धम्मदीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यअतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय कमल दोहरे जी रहे, इस कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन कल्याण समिति के द्वारा किया गया जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा कराटे के शानदार करतब दिखाते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। दर्शकों ने बच्चों के कराटों का शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए लोगों ने मुद्राएं देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। व नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष को बाबासाहेब अम्बेडकर की तस्वीर देकर सम्मान किया। तथा श्रीमती अंशुल गौतम के द्वारा तथागत बुद्ध की तस्वीर देकर सम्मान किया गया तथा वहीं कमेटी के जिम्मेदार लोगों के द्वारा 21 किलो की माला पहनाकर जिलापंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे जी का सम्मान किया गया। एवं अन्य उपस्थित जिम्मेदार लोगों ने भी माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष का मालाये पहना कर सम्मान किया। तथा समय को देखते हुए लोगों ने अपने अपने विचार भी रखे। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ने कहा कि जो कुछ भी आज हम है। वह सब बाबा साहब अंबेडकर की बदौलत हैं अगर आज बाबासाहेब अम्बेडकर न होते तो कमल दोहरे आज जिला पंचायत अध्यक्ष न होते। और तुम्हारे सामने खड़े न होते और बाबासाहेब आंबेडकर हमारे मसीहा/मार्गदर्शक थे और रहेंगे।

 

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!