उत्तर प्रदेश लखनऊ मड़ियांव पुलिस व एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता पुलिस और एसटीएफ के बीच हुई बदमाशों की मुठभेड़ में एकलाख का ईनामी साप शूटर के साथ साथी भी हुआ ढेर । ( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट ) ( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )


( लखनऊ मड़ियांव पुलिस व एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता पुलिस और एसटीएफ के बीच हुई बदमाशों की मुठभेड़ में एकलाख का ईनामी साप शूटर के साथ साथी भी हुआ ढेर )
उत्तर प्रदेश लखनऊ मड़ियांव थाना क्षेत्र में बदमाशों और एसटीएफ के बीच हुई मुठभेड़ में एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी एक लाख के इनामी बदमाश अली शेर व कामरान मारे गए |ला चौकी के पास पुलिस और बदमाशों के बीच कई राउंड हुई फायरिंग एक लाख का इनामियां अलीशेर उर्फ डॉक्टर अपने साथी कामरान के साथ ढेर | अलीशेर ने हाल ही में बड़ी वारदात को अंजाम दिया था,रांची मे वरिष्ठ भाजपा नेता जीतराम मुंडा की हत्या की थी। आईएस 191 गिरोह का शार्प शूटर था अलीशेर एएसपी विशाल विक्रम सिंह की टीम को मिली बड़ी कामयाबी मड़ियांव में मुठभेड़ हुई, ASP STF विशाल विक्रम सिंह की अगुवाई में दो बदमाश मारे गये

( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट
