उत्तर प्रदेश उन्नाव व रायबरेली की आबकारी टीम तथा थाना मौरावां पुलिस असरेन्दा में कई घरों व तालाब किनारे व नदी के किनारे,जंगल में अवैध शराब की भट्टीयों पर दबीस के दौरान 210 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद कर 3 अभियुक्तों को किया गिरफतार 950 लीटर लहन किया गया नष्ट । ( सुशील यादव की खास रिपोर्ट उन्नाव )

( उन्नाव व रायबरेली की आबकारी टीम तथा थाना मौरावां पुलिस असरेन्दा में कई घरों व तालाब किनारे व नदी के किनारे,जंगल में अवैध शराब की भट्टीयों पर दबीस के दौरान 210 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद कर 3 अभियुक्तों को किया गिरफतार 950 लीटर लहन किया गया नष्ट )

उन्नाव जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के आदेशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के निर्देशन में कृत कार्यवाही दीपावली त्योहार के दृष्टिगत विशेष प्रवर्तन अभियान में संयुक्त रूप से आबकारी टीम रायबरेली, उन्नाव व स्थानीय थाना मौरावां स्टाफ के साथ तहसील पुरवा के अंतर्गत थाना मौरावा के संदिग्ध ग्राम असरेन्दा में कई घरों, व तालाब किनारे व नदी के किनारे, जंगल में , ग्राम रंजीत खेडा, व संदिग्ध ग्राम गौरी में दबिश दी गयी, दबिश के दौरान लगभग 210 लीटर कच्ची शराब की बरामद करते हुए 3 अभियोग पंजीकृत किये गए। मौके पर लगभग 950 किलो महुआ लहन व 8 भट्टी नष्ट की गयी।थाना मौरावां में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

आबकारी टीम उन्नाव व रायबरेली के सदस्य-
राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4, पुरवा, प्रदीप कुमार मौर्य आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -5, बीघापुर, श्रीमती राजलक्षमी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3, बांगरमऊ
आनंद पाठक आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2, रायबरेली, राजेश कुमार गौतम आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 6, रायबरेली, संजीव सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3, रायबरेली, श्रीमती देविका शुक्ला आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -4 रायबरेली,
व सब इंस्पेक्टर जे0 एन0 मिश्रा थाना मौरावां।

तीन व्यक्ति गिरफ्तार-
1- सुनीता देवी पत्नी दिनेश कुमार
2-भगवान देई पत्नी स्व0 रामआशरे
3- तारावती पत्नी कल्लू

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!