उत्तर प्रदेश औरैया थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक ने दीपावली पर्व को शांति पूर्व ढंग से मानने के लिए पीस कमेटी के सदस्यों की बैठक | (  पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( औरैया थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक ने दीपावली पर्व को शांति पूर्व ढंग से मानने के लिए पीस कमेटी के सदस्यों की बैठक )

उत्तर प्रदेश औरैया दीपावली पर्व के मद्देनजर रखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक ने थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक की। बैठक में आपसी सौहार्द व शांति का पाठ पढ़ाया गया । बुधवार को फफूंद थाना परिसर में दीपावली पर्व को शांति पूर्व ढंग से मानने के लिए पीस कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी व संचालन उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र ने की इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने पीस कमेटी के सदस्यों के साथ गांव गांव से आए लोगो की बात सुनी। कहा की पुलिस हर तरह से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए कटिबद्ध है किसी भी प्रकार की अड़चन बर्दाश्त नहीं की जाएगी प्रभारी निरीक्षक ने कस्बे के लोगो से त्योहार में शांति बनाए रखने की अपील की है त्योहारों में अशांति फैलाने वालों को बक्सा नही जायेगा कस्बे से आए पूर्व प्रधानाचार्य कुदरत उल्ला ख़ां ने कहा की इस कस्बे में सभी धर्मो के लोग एक दूसरे के पर्व को आपसी भाई चारे से साथ मिलकर मानते व सभी समुदायों के लोग आपस में मिलजुल कर रहते किसी में किसी की प्रति आपसी मन मुटाव नहीं है इस अवसर पर तमाम लोगो ने अपने विचार रखे इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य कुदरत उल्ला खां, सुरेश चंद्र अवस्थी, मानवेंद्र पोरवाल, पूर्व चेयरमैन इजहार अहमद, भाजपा नेत्री कंचन श्रीवास्तव , सुनील कुमार , सुरेश चंद्र अद्दा ( बाबा) सभासद राजेश तिवारी, रामकिशोर, गोपाल कृष्ण मिश्रा, उप निरीक्षक, धर्मवीर सिंह, सुखराम , विकास त्रिपाठी, कांस्टेबल रोहित कुमार, हेड कांस्टेबिल सुनील कुमार, जगदीश चंद्र सहित थाना पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

(  पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!