उत्तर प्रदेश औरैया सपा के पूर्व सांसद प्रदीप यादव ने बुधवार को भाग्यनगर विकास खंड क्षेत्र के गांवों के बूथों पर जाकर पार्टी संगठन की मजबूती की नब्ज टटोलने में सपा कार्यकर्ता जीत का लगातार दें रहे आश्वासन। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )


( औरैया सपा के पूर्व सांसद प्रदीप यादव ने भाग्यनगर विकास खंड क्षेत्र के गांवों के बूथों पर जाकर पार्टी संगठन की मजबूती की नब्ज टटोलने में लगे सपा कार्यकर्ता जीत का लगातार दें रहे आश्वासन )
उत्तर प्रदेश औरैया सपा के पूर्व सांसद प्रदीप यादव ने बुधवार को भाग्यनगर विकास खंड क्षेत्र के गांवों के बूथों पर जाकर पार्टी संगठन की मजबूती की नब्ज टटोलने के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती में प्राण प्रण से जुटने की अपील करते हुए 2022 के चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने का कार्यकर्ताओं को भरोसा दिया। पूर्व सांसद प्रदीप यादव ने कहा कि सपा सरकार के कार्यकाल में कन्या विद्याधन विधवा विकलांग पेंशन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 108 व 102 एंबुलेंस पुलिस सहायता के लिए डायल 100 आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे मेट्रो रेल जैसी योजनाएं दी थी। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार में महंगाई बेरोजगारी से जनता त्राहि त्राहि कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह गांव-गांव घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों रीतियों का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने का प्रयास करें। पूर्व सांसद ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की असली पूंजी है ऐसे कार्यकर्ताओं की भावनाओं को कभी ठेस नहीं पहुंचने की जाएगी। इस मौके पर धीरेंद्र दोहरे, आलोक दोहरे, सुरेश चंद गुप्ता, सुशील पाल, अजय प्रकाश, प्रशांत कुमार, जगदीश सिंह, राज कुमार पाल, अजय कुमार, बृजेश निगम, सुधीर सिंह, राजकुमार, अरुण पाल, जय नारायण, पंकज पाल, भानु प्रताप, सियाराम राजपूत, सज्जन सिंह, नन्नू यादव, हरप्रसाद बाल्मिक, राशिद अली, मनोज यादव, सुनील कुमार, मनोज कुमार, अभिनेश कुमार आदि सैकड़ों की संख्या में प्रमुख सपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )
