उत्तर प्रदेश औरैया दौलतपुर बुखार ने कहर बरपा गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम स्वास्थ्य परीक्षण करके खून के सेम्पल लिए व किया गया दवा वितरण ।  ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट  )


( औरैया दौलतपुर बुखार ने कहर बरपा गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम स्वास्थ्य परीक्षण करके खून के सेम्पल लिए व किया गया दवा वितरण  )

उत्तर प्रदेश औरैया के अंर्तगत भाग्यनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत दौलतपुर में बुखार ने बरपा कहर ब्लाक भाग्यनगर की ग्राम पंचायत दौलतपुर गांव में सैकड़ों ग्रामीण बुखार से जूझ रहे हैं गांव की आधी आबादी बुखार पीड़ित बतायी जा रही थी जिसको लेकर बुधवार को समाचार प्रकाशित होने के बाद दिबियापुर सीएचसी की एक स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची जहां ग्राम प्रधान सीता देवी व झल्लू यादव ने गांव के प्राथमिक विद्यालय में बुखार पीड़ित ग्रामीणों को इकट्ठा किया। टीम में शामिल डाक्टर रामजी गुप्ता व फार्मासिष्ट गौरव कुमार ने सौ से अधिक मरीजों की जांच की।डाक्टर रामजी गुप्ता ने बताया कि गांव में पच्चीस मरीजों की खून की जांच के सैम्पल लिए गए साथ ही अस्सी मरीजों को दवा का वितरण किया गया।

 ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट  )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!