उत्तर प्रदेश फ़िरोज़ाबाद थाना रसूलपुर नगला के पूर्व सांसद अक्षय यादव का बडी धूमधाम के साथ मनाया गया 35 वां जन्मोत्सव | ( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता के साथ राजेश शर्मा की खास रिपोर्ट )

( फ़िरोज़ाबाद थाना रसूलपुर नगला के पूर्व सांसद अक्षय यादव का बडी धूमधाम के साथ मनाया गया 35 वां जन्मोत्सव )
उत्तर प्रदेश फ़िरोज़ाबाद थाना चौराहे के पास जाहिद राही के निवास पर गुड्डू भाई तीसरे संभावित प्रत्याशी97 विधानसभा के उम्मीदवार समाज वादी पार्टी के रूप में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच पूर्व सांसद अक्षय यादव का जन्मदिन मनाया गया इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन पर संकल्प लिया कि जब तक भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश से उखाड़ नहीं देते तब तक चेन से नहीं बैठेंगे समाजवादी सरकार की योजनाओं को जन जन पहुँचा कर लोगों को जागरूक किया जाएगा प्रदेश सरकार की जन विरोधी राजनीति के चलते आज पूरा प्रदेश कराह रहा हैं प्रदेश में विकास सिर्फ समाजवादी सरकार करती हैं ये सरकार सिर्फ और सिर्फ पूजीपतियों का विकास कर रही हैं गरीब और गरीब होता जा रहा हैं विकास केवल फाइलों में होता हैं जमीन बंजर हैं और बंजर ही रहेगी
जन्मदिवस के मौके पर संकल्प लेने बालों में सभी पदाधिकारी मौजूद रहेवाइट जाहिद राही समस्त परिवार |

( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )
