उत्तर प्रदेश लखनऊ मड़ियांव पुलिस व एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता पुलिस और एसटीएफ के बीच हुई बदमाशों की मुठभेड़ में एकलाख का ईनामी साप शूटर जबावी फायरिंग में दोनों बदमाश गंभीर रूप से हुए घायल को ले जाया गया अस्पताल जहां डाक्टरों ने किया मृत घोषित। ( धनंजय सिंह की खास रिपोर्ट )

( लखनऊ मड़ियांव पुलिस व एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता पुलिस और एसटीएफ के बीच हुई बदमाशों की मुठभेड़ में एकलाख का ईनामी साप शूटर जबावी फायरिंग में दोनों बदमाश गंभीर रूप से हुए घायल को ले जाया गया अस्पताल जहां डाक्टरों ने किया मृत घोषित)

उत्तर प्रदेश लखनऊ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने के लिए पुरजोर कोशिश में लगे हुए है। सूबे में सुरक्षा इतने ऊंचे स्तर पर हो रही है, जिसको लेकर हर प्रदेशवासी खुश है। सीएम योगी ने हमेशा से अपराधियों के लिए कहा है कि उनकी सरकार अपराधियों को बिलकुल भी बर्दास्त नहीं करेंगी,उसी के परिणामस्वरूप सीएम योगी कार्य भी कर रहे है।बड़े बड़े अपराधियों पर शिकंजा कसने के बाद अब उनके गुर्गो पर सूबे की योगी सरकार नकेल कस रही है। इसी क्रम में बुधवार की देर शाम स्पेशल टास्क फोर्स टीम के लिए बड़ी कामयाबी वाली शाम रही।थाना क्षेत्र मड़ियांव के आईआईएम रोड पर घैला में एसटीएफ टीम और दो बदमशों के बीच मुठभेड़ हुई।दोनों तरफ से कई राउंड ताबड़तोड़ गोलियां तड़तड़ाई और दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल बदमाशों में अलीशेर उर्फ डॉक्टर और बन्नू उर्फ कामरान शामिल है।दोनों बदमशों को अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।अलीशेर एक लाख और कामरान 25 हजार रुपए का इनामिया था। झारखंड के पलामू जिले में 22 सितंबर को भाजपा नेता जीतराम मुंडा की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से फरार चल रहे थे। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि दोनों यूपी में छिपे है।सूचना के बाद एसटीएफ ने दोनों बड़ी तेजी से तलाश शुरू की थी।एसटीएफ टीम और दोनों की मुठभेड़ हो गई।एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश के मुताबिक बदमाशों के पास से एक कार्बाइन 30 एमएम, दो पिस्टल, एक तमंचा, बाइक व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया गया है।पुलिस के मुताबिक दोनों मुख्तार अंसारी गिरोह के शॉर्प शूटर थे। इनकी तलाश काफी दिनों से चल रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में मारा गया बदमाश अलीशेर उर्फ डॉक्टर आजमगढ़ जिले के देवगांव का रहने वाला था। अलीशेर ने 22 सितंबर को रांची में भाजपा नेता जीतराम मुंडा के हत्या का आरोपी था।एसटीएफ पिछले कई दिनों से दोनों बदमाशों की बड़ी तेजी से तलाश कर रही थी।बुधवार को एसटीएफ कच सूचना मिली कि ये दोनों बदमाश लखनऊ में छिपे हैं। सूचना पर यूपी एसटीएफ ने जब दोनों गिरफ्तार करने के लिए घेरा तो थाना क्षेत्र मडियांव के घैला पुल के पास दोनों बदमाशों ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश करने लगे।एसटीएफ टीम की जबावी फायरिंग में दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को भाऊराव देवरस चिकित्सालय में इलाज के लिए ले जाया गया जहां पल डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एएसपी के अनुसार अलीशेर उर्फ डॉक्टर और बन्नू उर्फ कामरान दोनों मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी है।दोनों बदमाश बागपत जेल में मारे गये मुन्ना बजरंगी के लिए पहले काम करते थे।मुन्ना की हत्या के बाद दोनों मुख्तार अंसारी के लिए काम करने लगे थे। इसके पहले भी मुख्तार के इशारे पर मुन्ना की अनुमति पर काम करते थे।एएसपी के अनुसार अलीशेर उर्फ डॉक्टर यूपी के पूर्वांचल के आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, वाराणसी जिलों में इसका आतंक का था।अलीशेर अचूक निशानेबाज था इसके निशाने से कोई नहीं बच पाता था। एसटीएफ के एएसपी विशाल विक्रम सिंह के नेतृत्व वाली एसटीएफ टीम से बुधवार देर शाम हुई बदमाशों से मुठभेड़ में दोनों बदमाश मारे गये।टीम ने दोनों के पास से 30 एमएम की एक कार्बाइन, 9एमएम की एक पिस्तौल, 32 बोर की एक पिस्तौल, एक तमंचा, एक बाइक और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है। एएसपी के अनुसार एक लाख का इनामी अलीशेर उर्फ डॉक्टर कुख्यात शूटर था। उसका निशाना अचूक था। वह उत्तर प्रदेश ही नहीं आसपास के अन्य प्रांतों में सुपारी लेकर हत्या करता था। एसटीएफ के अधिकारियों के अनुसार दोनों बदमशों ने राजधानी के पुराने लखनऊ के एक बड़े व्यवसायी की हत्या करने की सुपारी ली थी। इसके लिए ही दोनों कुछ दिनों से लखनऊ के मड़ियांव इलाके में छिपकर रह रहे थे।एसटीएफ को सूचना मिलने पर घेराबंदी की गई।बुधवार की देर शाम रात आठ बजे टीम ने घैला पुलिस चौकी के पास दोनों की घेराबंदी तो टीम पर फायरिंग कर भागने लगे। लगभग आधा किलोमीटर तक टीम ने दोनों का पीछा किया। इस दौरान दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गये। एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश के अनुसार अलीशेर पर हत्या के प्रयास, लूट, रंगदारी और अन्य तरह के 40 से ज्यादा मुकदमें दर्ज है। कामरान उर्फ बन्नू भी आजमगढ़ का रहने वाला था।कामरान पर भी आठ से ज्यादा हत्या का प्रयास, हत्या व रंगदारी के मुकदमें दर्ज है।टीम के अनुसार कामरान कुछ दिनों से अलीशेर के साथ रहकर रेकी करता था और वारदात को अंजाम देने में मदद करता था। एसटीएफ के अनुसार मुठभेड़ में मारा गया बदमाश अलीशेर का नाम 22 सितंबर झारखंड के रांची में भाजपा नेता जीतराम मुंडा की गोलियों से भूनकर हत्या के मामले में आया था। इसके बाद से ही अलीशेर फरार चल रहा था। इसके पहले अलीशेर आजमगढ़ के बसपा नेता कलीमुद्दीन की गोली मारकर भी हत्या की थी। एसटीएफ टीम उसके द्वारा गैर प्रांतों में किये गये हत्या व अन्य वारदातों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!