गोरखपुर दीपावली से पहले एयरपोर्ट प्रशासन ने दिवाली और छठ से पहले गोरखपुर शहर के लिए जारी किया विंटर शेड्यूल हुआ बदलाव,जाने क्या हुआ बदलाव । ( धनंजय सिंह की खास रिपोर्ट )

( दीपावली से पहले एयरपोर्ट प्रशासन ने दिवाली और छठ से पहले गोरखपुर शहर के लिए जारी किया विंटर शेड्यूल हुआ बदलाव,जाने क्या हुआ बदलाव )
गोरखपुर दीपावली से पहले एयरपोर्ट प्रशासन ने गोरखपुर शहर के लिए विंटर शेड्यूल जारी किया है।सात शहरों के लिए उड़ान भरने वाली 14 फ्लाइट्स का शेड्यूल जारी किया गया है। नया विंटर शेड्यूल 1 नवंबर से लागू हो जाएगा। इंडिगो, स्पाइस जेट एयरलाइंस के साथ ही एयर एलायंस की विमान यहां पर उड़ान भरती है। गोरखपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रभाकर बाजपेयी ने बताया कि नया विंटर शेड्यूल एक नवंबर से 31 मार्च, 2022 तक के लिए जारी किया गया है।इस दौरान शेड्यूल के हिसाब से विमान का परिचालन किया जाएगा।ठंड में कोहरे की वजह से विजिवलिटी कम हो जाती है, जिससे फ्लाइट्स के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। आपको बताते चलें कि गोरखपुर से तीन कंपनियां विमानों का परिचालन करती है।इन तीनों कंपनियों के कुल 14 विमानों का परिचालन रोज किया जाता है। इंडिगो एयरलाइंस के सबसे अधिक 6 विमान उड़ान भरते हैं। इंडिगो एयरलाइंस- बेंग्लूरू, प्रयागराज, हैदराबाद, बाम्बे, कोलकाता के लिए एक-एक जबकि दिल्ली के लिए दो उड़ान। स्पाइस जेट- मुंबई के लिए तीन और दिल्ली के लिए दो उड़ान। एयर एलायंस- दिल्ली और लखनऊ के लिए एक-एक उड़ान। मौसम विभाग की मानें तो भारत में जनवरी और फरवरी में देश के उत्तरी इलाकों में तापमान 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट हो सकती है।पहाड़ों पर भारी बारिश के कारण इस बार पूर्व में ही उत्तर प्रदेश में ठंड की आमद हो गई है। इससे पहले ठंड को देखते हुए रेलवे ने भी कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया था।