सहारनपुर थाना सरसावा पुलिस क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता बीस लाख की रंगदारी मांगने वाले गिरोह की पुलिस से हुई मुठभेड़ मास्टरमाइंड सहित तीन अभियुक्तों को अवैध असलहा व बाइक बरामद क्रिया गिरफ्तार । ( धनंजय सिंह की खास रिपोर्ट )

( सहारनपुर थाना सरसावा पुलिस क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता बीस लाख की रंगदारी मांगने वाले गिरोह की पुलिस से हुई मुठभेड़ मास्टरमाइंड सहित तीन अभियुक्तों को अवैध असलहा व बाइक बरामद क्रिया गिरफ्तार )
सहारनपुर एसएसपी आकाश तोमर के कुशल निर्देशन में जनपदीय पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।थाना सरसावा पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए व्यापारी से बीस लाख रूपये की रंगदारी मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।
मामला जिले के थाना सरसावा क्षेत्र का है,जहां एक बड़े व्यापारी अशोक कुमार महेन्दु को इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से धमकी मिली कि हमको बीस लाख रुपये दो अन्यथा हम लोग तुम्हे एवं तुम्हारे बेटे को जान से मार देंगे।व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।जिसपर एसएसपी ने कार्यवाही करते हुए व्यापारी को पुलिस सुरक्षा प्रदान की एवं घटना के खुलासे के लिए जनपदीय क्राइम ब्रांच एवं थाना सरसावा से टीम का गठन किया गया।क्राइम ब्रांच ने सर्विलांस एवं अन्य डिजिटल माध्यम से साक्ष्य एकत्र किए एवं साक्ष्यों के आधार पर उन लोगों की घेराबंदी की।खुद को घिरता देख आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर अवैध असलहों से फायर कर दिया जिसमें पुलिस ने जबाबी कार्यवाही करते हुए मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों को अवैध असलहों ,बाइक एवं व्यापारी को धमकी देने मे इस्तेमाल किए गए तीन मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी आकाश तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी रिंकू व्यापारी से पूर्व परिचित था एवं उसको जानकारी थी कि यदि व्यापारी को जान से मारने की धमकी देंगे तो वो डरकर उनको पैसे दे देगा।इस गिरोह मे अमित राणा नामक आरोपी भी है जिसने आईटीआई किया हुआ है एवं इंटरनेट का अच्छा जानकार है वही इस गिरोह का मास्टर माइंड भी है।इसके अलावा अमरजीत उर्फ़ राहुल राणा भी शामिल है जिसकी id इस्तेमाल की गई थी।