सहारनपुर नवागत एसएसपी आकाश तोमर की बड़ी कार्यवाही थाना सरसावा पुलिस ने चेकिंग के दौरान अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा लगभग आधा दर्जन वाहन बरामद कर दो शातिर अभियुक्तों को किया गिरफतार। ( धन्नजय सिंह की खास रिपोर्ट )

( नवागत एसएसपी आकाश तोमर की बड़ी कार्यवाही थाना सरसावा पुलिस ने चेकिंग के दौरान अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा लगभग आधा दर्जन वाहन बरामद कर दो शातिर अभियुक्तों को किया गिरफतार )
सहारनपुर कहते हैं कि गुदड़ी के लाल छिपाये नही छिपते कुछ यही कहावत आईपीएस अधिकारी आकाश तोमर पर बेहद सटीक बैठती है।मामला सहारनपुर जिले का है जहाँ हाल ही मे एसएसपी के रूप में आईपीएस आकाश तोमर ने चार्ज संभाला है।इनके कुशल दिशा निर्देशन मे जिले के थाना सरसावा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह के 2 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनकी निशानदेही पर आधा दर्जन चोरी किये वाहनों को बरामद किया गया है।ये गिरोह उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड एवं हरियाणा से वाहनों की चोरी कर के वाहनों की बिक्री करने मे संलिप्त है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है एवं 1 साथी के बारे मे भी जानकारी प्राप्त हुई है जो के बेहद शातिर है उसकी जल्द ही गिरफ्तारी करने का प्रयास जारी है।इनके द्वारा अन्य वाहन जिनके नम्बर मिटा दिए है उनका भी पता लगा कर जल्द से जल्द बरामदगी की जायेगी।